22 अप्रैल के दिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करीब 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस घटना से भारत और भारत के आस-पास के सभी देशों में हलचल सी मच गई है और इन्हीं सब चीजों के बीच अब भारत के पड़ोसी देश ने एक हिन्दू खिलाड़ी को अपनी टीम का कप्तान बना दिया है। इससे सभी लोग काफी हैरान हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वो खिलाड़ी कौन है, जिसे
इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
इस टीम ने किया नए कप्तान का ऐलान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस टीम ने हिन्दू क्रिकेटर को अपना नया कप्तान बनाने के ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) है।
बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ने अचानक नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) को टी20 टीम के कप्तान पद से हटा दिया है और उनकी जगह लिटन दास (Liton Das) को कप्तानी सौंपी है, जोकि एक हिन्दू प्लेयर हैं।
टी20 वर्ल्ड कप तक करेंगे कप्तानी
बांग्लादेश क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष नजमुल आबेदीन ने लिटन दास के कप्तानी को लेकर कहा है कि वह अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक टीम की कमान संभालेंगे। नजमुल आबेदीन ने कहा है कि लिटन के लिए अनुभव एक सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर रहा है।
आबेदीन का कहना है कि बांग्लादेश के मौजूदा सेटअप में ज़्यादा अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने लिटन के फ़ॉर्म के बारे में चर्चा की थी और उनका मानना है कि लिटन में क्षमता है। अगर वह अपने खेल को व्यवस्थित कर सकते हैं, तो वह टीम के लिए एक बहुत बड़ा एसेट साबित होंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 POINTS TABLE: पंजाब ने छीनी मुंबई की जगह, तो KKR-LSG को जीवनदान, यहाँ जानें प्लेऑफ में जाने वाली 4 टीमों के नाम
यूएई के खिलाफ शुरू करेंगे अपना अभियान
बता दें कि मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के तहत बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपनी पहली टी20 सीरीज यूएई के साथ खेलनी है। बांग्लादेश और यूएई के बीच 17 मई से दो टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज यूएई में होगी। इसके बाद बांग्लादेशी क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सीरीज खेलते नजर आएगी। यह सीरीज 25 मई से खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच कुल 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज पाकिस्तान में खेली जाएगी।
ज्ञात हो कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी यूएई और पाकिस्तान टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। बोर्ड ने आगामी सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। बताते चलें कि बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश टी20 टीम के उपकप्तान पद की जिम्मेदारी महेदी हसन को सौंपी है।
यूएई और पाकिस्तान टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम
लिटन दास (कप्तान), महेदी हसन (उपकप्तान), तन्ज़ीद हसन, परवेज़ हुसैन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तन्ज़ीम हसन साकिब, जकर अली, रिशद हुसैन, तनवीर इस्लाम, नाहिद राणा और शोरफुल इस्लाम।
यह भी पढ़ें: टुक-टुक कर अपनी टीम को प्लेऑफ़ से बाहर करवा गया ये कप्तान, मालिकों ने संन्यास की उम्र में सौप दी थी कैप्टेंसी