IPL 2025 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए दिखाई देते हैं। इस टूर्नामेंट के साथ ही इस मर्तबा पाकिस्तान में PSL को भी आयोजित किया जा रहा है और जिन खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल नहीं किया गया वो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।
IPL 2025 के दौरान ही पाकिस्तान के आतंकवादियों के द्वारा कश्मीर के पहलगाम जिले में एक आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया और इस दौरान 28 पर्यटकों की मौत हो गई। इनमें से 2 विदेशी पर्यटक भी थे। इसी बीच यह खबर आई है कि, आईपीएल 2025 का हिस्सा बन चुका एक खिलाड़ी अब PSL खेलने के लिए पाकिस्तान जा चुका है और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इस खिलाड़ी ने छोड़ा IPL का साथ

IPL 2025 के शुरुआती मैचों में अपनी कमेंट्री से धमाल मचाने वाले दिग्गज कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन ने PSL में खेलने का फैसला कर लिया है। विलियमसन को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम के द्वारा नहीं खरीदा गया था और इस सीजन ये कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे थे। विलियमसन की कमेंट्री को देखने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए थे और लोग इनके शब्दावली की सराहना करते नहीं थक रहे थे।
IPL छोड़ PSL में जलवा दिखाएंगे विलियमसन
दिग्गज कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन को IPL 2025 की नीलामी में किसी ने भी नहीं खरीदा था और इन्हें पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के लिए कराची किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था। लेकिन ये आईपीएल में अपने कॉन्ट्रैक्ट की वजह से शुरुआती 5 मुकाबलों में कराची किंग्स के साथ नहीं जुड़ पाए थे। लेकिन अब आखिरी के मैचों में ये कराची किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे, इस टीम में इनके पुराने साथी डेविड वार्नर भी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
The most-awaited arrival 😍
Welcome home, Kane Williamson! 💙❤️#YehHaiKarachi | #KingsSquad | #KarachiKings pic.twitter.com/d29sGvluwz
— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) April 24, 2025
बेहद ही शानदार रहा है आईपीएल करियर
अगर बात करें कीवी टीम के खिलाड़ी केन विलियमसन के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 79 मैचों की 77 पारियों में 35.46 की बेहतरीन औसत और 125.61 के स्ट्राइक रेट से 2128 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 18 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – England Test Series के लिए Team India की प्लेइंग इलेवन आई सामने, केएल, जायसवाल, गिल, कोहली, पंत…..