PCB: पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK VS BAN) के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया. रावलपिंडी के मैदान पर हुए टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से शर्मनाक हार प्रदान की. जिसके चलते पूरे पाकिस्तानी मीडिया समेत वर्ल्ड क्रिकेट में क्रिकेट समर्थक पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों और उनके बोर्ड के द्वारा लिए गए फैसले की निंदा कर रहे है.
इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद एक नए टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. जिसकी कप्तानी की जिम्मेदारी बोर्ड ने 22 वर्षीय खिलाड़ी के कंधे पर दी है.
PCB ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का चयन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रावलपिंडी टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान महिला टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का चयन किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 3 अक्टूबर से शुरू होने महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन किया. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का यह संस्करण अब बांग्लादेश के बजाए यूएई के मैदान पर खेला जाने वाला है. आईसीसी के द्वारा यह फैसला बांग्लादेश में चल रहे पोलिटिकल विवाद के कारण लिया गया है.
निदा डार की जगह फातिमा सना को मिली है टीम की कप्तानी
पाकिस्तान की दिग्गज महिला क्रिकेटर निदा डार (Nida Dar) से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम की कप्तानी छीनकर 22 वर्षीय तेज गेंदबाज़ फातिमा सना (Fatima Sana) को प्रदान कर दी है. निदा डार को उनकी कप्तानी में पाकिस्तान के द्वारा लगातार किए जा रहे खराब प्रदर्शन के कारण पद से निष्कासित किया गया है.
हाल ही में पाकिस्तान की महिला टीम के द्वारा किए गए प्रदर्शन की बात करें तो टीम एशिया कप में सेमीफाइनल स्टेज से ही बाहर हो गई थी वहीं उसके बाद हुए इंग्लैंड (England) टी20 सीरीज में भी टीम को हार का ही सामना करना पड़ा था. जिस कारण से बोर्ड ने निदा डार से कप्तानी लेने का फैसला किया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई पाकिस्तान की महिला टीम
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेट कीपर), नशरा सुंधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के अधीन), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रूबाब और तुबा हसन
रिजर्व: नजीहा अल्वी (विकेट कीपर)
यह भी पढ़े: ईशान किशन की खुली किस्मत, बांग्लादेश टी20 और टेस्ट सीरीज में मौका, इन 2 खिलाड़ियों को किया रिप्लेस