पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और इस टीम के लिए अभी तक इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। एमएस धोनी राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे और इस दौरान इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कुछ बड़े शॉट्स भी खेला है। लेकिन इस मुकाबले को धोनी चेन्नई को जिता नहीं पाए और इसी वजह से इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में हार मिलने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए और पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
MS Dhoni हुए गायकवाड़ के ऊपर गुस्सा

पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मैच के तुरंत बाद का है और इस वीडियो में धोनी अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर गुस्सा जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मुकाबले के समाप्त होने के बाद ये दोनों ही खिलाड़ी साथ ही दिखाई दिए और राजस्थान के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात के दौरान दोनों ही खिलाड़ी मुसकुराते हुए दिखाई दिए। कुछ लोगों का मानना है कि, धोनी गायकवाड़ को बता रहे हैं कि हमने इस मैच के दौरान क्या-क्या गलतियाँ की और आगे के मैचों में क्या करना चाहिए।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 30, 2025
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के दौरान खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई के बल्लेबाजों ने बेहद ही धीमी शुरुआत की।
चेन्नई इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई और राजस्थान ने इस मुकाबले को 6 रनों से अपने नाम कर लिया। यह आईपीएल 2025 में राजस्थान की पहली जीत है और वहीं दूसरी तरफ चेन्नई की टीम पहले मुकाबले में जीत के बाद अपने दो मुकाबले हार चुकी है।
इसे भी पढ़ें – 6,W,4,W,4,6..’धोनी भी नहीं बचा पाए CSK की लाज, कप्तान गायकवाड़ का ये फैसला बना हार का कारण, 6 रन से राजस्थान रॉयल्स की जीत