विराट कोहली (Virat Kohli): टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए पिछले कुछ महीने बेहद ही खराब रहा है। क्योंकि, उनके बल्ले से बिलकुल भी रन नहीं बन रहें हैं। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा है। जिसके चलते अब उनकी जमकर आलोचना किया जा रहा है।
बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और इससे पहले भी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन नहीं बनाए। जिसके चलते अब भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) बहुत जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और इस दिन अपना आखिरी मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Virat Kohli का रहा खराब प्रदर्शन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहें हैं। क्योंकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 93 रन बनाए। जबकि उनका इस दौरान औसत केवल 15 का रहा है। जबकि 6 पारियों में उनके बल्ले से महज 1 अर्धशतक निकला है। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, कोहली के अंदर से क्रिकेट खत्म हो चूका है और अब उन्हें संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए।
इस दिन खेल सकते हैं अपना विदाई मैच
बता दें कि, टीम इंडिया को कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसमें विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। यह सीरीज भारतीय टीम और विराट कोहली दोनों के लिए ही बहुत महत्वपूर्ण हैं।
क्योंकि, टीम इंडिया अगर इस सीरीज में जीत हासिल करती है तो WTC के फाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रहेगी। जबकि कोहली इस सीरीज में भी फ्लॉप होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाना वाला 5वां टेस्ट मुकाबला उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला हो सकता है और इसके बाद कोहली टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।
अब केवल वनडे खेल सकते हैं कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जबकि अब टेस्ट फॉर्मेट में लगातार खराब प्रदर्शन के चलते कोहली अब टेस्ट को भी जल्द अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, कोहली अभी कुछ साल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नज़र आ सकते हैं।