After the shameful defeat, Pakistan team announced for the second test, these 15 players got a chance to take revenge from Bangladesh

पाकिस्तान: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। जिसके चलते टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। जबकि अब टीम बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान की मेजबानी के खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

जिसके चलते पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। क्योंकि, पाकिस्तान को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में हार मिली है। वहीं, अब दूसरे मैच की शुरुआत 30 अगस्त से रावलपिंडी के मैदान पर होनी है। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम के स्क्वाड में क्या बदलाव हुए आज हम उसपर चर्चा करेंगे।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान को मिली 10 विकेट से हार

शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला बांग्लादेश से बदला लेने का मौका 1

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी को घोषित कर दी। जिसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 10 विकेट के नुकसान पर 565 रन बनाने में सफल रही और पहली पारी में टीम को 117 रनों की बढ़त मिली।

पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में महज 146 रनों पर ही सिमट गई और बांग्लादेश के सामने 30 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए ही हासिल कर लिया और 10 विकेट से मुकाबला जीत ली।

टीम में नहीं हुआ है कोई बदलाव!

बांग्लादेश के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद ऐसा माना जा रहा था कि, पाकिस्तान टीम में हमें कोई बदलाव देखने को मिल सकता है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। आखिरी टेस्ट मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमेर जमाल (फिटनेस के आधार पर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और ODI के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, अख्तर के 161.3 kmph का रिकॉर्ड तोड़ने वाले गेंदबाज को मौका