अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत लिया है। यह मुकाबला आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा और आखिरी ओवर में इस मुकाबले का विजेता घोषित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने बेहद शानदार कप्तानी की और उनके द्वारा लिए गए फैसले उनकी टीम के पक्ष में हुए।
मैच समाप्त होने के बाद जब अक्षर पटेल (Axar Patel) प्रेस कांफ्रेंस के लिए मैदान में आए तो इन्होंने सभी सवालों का विस्तार से जवाब दिया। इसके साथ ही इन्होंने अपनी कप्तानी के तरीके को भी सराहा। हालांकि कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, अक्षर पटेल खुद के मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं।
Axar Patel ने करी खुद की तारीफ

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) जब प्रेस कांफ्रेंस के लिए मैदान में आए तो इन्होंने अपनी कप्तानी की जमकर तारीफ की। अक्षर पटेल ने कहा कि, “यही मेरा तरीका है और अब सभी लोगों को मेरे इस तरीके के लिए तैयार रहना होगा।” क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि, अक्षर पटेल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस प्रकार की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपनी तारीफ खुद से ही करने लगे।
विपराज निगम की शान में कप्तान ने पढ़े कसीदे
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने बयान में आगे कहा कि, “लखनऊ ने शुरुआत में जिस हिसाब से बल्लेबाजी की थी वह बेहद ही शानदार थी। लेकिन आखिरी के ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया और हम उन्हें कुछ कम टोटल पर रोकने में सफल हो पाए।” इसके बाद जब प्रेजेंटेशन में उनसे विपराज निगम के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, “हम सभी उनके खेल से बेहद ही प्रभावित हैं और यही उम्मीद करते हैं कि वह आगामी मैचों में भी टीम के लिए इसी प्रकार से योगदान देते हुए दिखाई देंगे।”
इस प्रकार का रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन का स्कोर खड़ा किया।
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरुआत में लड़खड़ाई जरूर थी लेकिन मिडिल ओवर में बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और अंत में आशुतोष शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच को दिल्ली की झोली में डाल दिया