Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और इस स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इन 15 खिलाड़ियों को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को और उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ऐतिहासिक ट्रॉफी जीत दर्ज करेगी।
हालांकि टूर्नामेंट की समाप्ति के तुरंत बाद उनसे कप्तानी छीन ली जाएगी और एक अन्य खिलाड़ी कप्तान का पदभार संभालता दिखाई देगा। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जो हमें कप्तानी करता दिखाई दे सकता है।
Suryakumar Yadav से छीनी जा सकती है कप्तानी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बीते कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन को देख बीसीसीआई उन्हें कप्तान पद से हटाने की पूरी प्लानिंग कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें पहले ही कप्तान पद से हटा दिया जाता। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 सर पर होने की वजह से ऐसा फैसला नहीं लिया गया और अब उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान पद से हटाया जाएगा।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान
उनके बाद जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है वो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। गिल पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट और वनडे में लीड कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें टी20 टीम की भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
हालांकि गिल को बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड में शामिल नहीं किया है और उपकप्तान का पदभार अक्षर पटेल (Axar Patel) को सौंपा है। ऐसे में अक्षर पटेल भी सूर्या (Suryakumar Yadav) के सक्सेसर हो सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
🚨 INDIAN SQUAD FOR THE T20I WORLD CUP 2026 🚨
Surya (C), Bumrah, Abhishek, Harshit, Sanju, Arshdeep, Tilak, Kuldeep, Hardik, Varun, Dube, Sundar, Axar, Ishan (WK), Rinku pic.twitter.com/XIVBmnzKwf
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 20, 2025
7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा टूर्नामेंट
बताते चलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2026 की (T20 World Cup 2026) शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं और इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपना पहला मैच 7 तारीख को खेलते दिखाई देगी। भारतीय क्रिकेट टीम की पहली टक्कर USA से होगी।
The ICC Men’s #T20WorldCup trophy made an appearance with Suryakumar Yadav and Aiden Markram ahead of the final #INDvSA fixture in Ahmedabad 🙌
The global mega-event begins on 7 February, book your tickets here 👉 https://t.co/MTaA1pGRJB pic.twitter.com/dHMlffLgUS
— T20 World Cup (@T20WorldCup) December 20, 2025