Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इंटरनेशनल करियर की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। वह जल्द ही टेस्ट व वनडे दोनों फॉर्मेट की टीम से बाहर किए जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद वह टेस्ट और चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद वनडे टीम से ड्राप हो सकते हैं।
इसके बाद टीम इंडिया की कप्तानी करने की जिम्मेदारी अन्य खिलाड़ियों को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया की कमान कौन संभाल सकता है।
Rohit Sharma की हो सकती है टीम इंडिया से छुट्टी
बता दें कि रोहित शर्मा की उम्र 37 साल हो गई है और वह बीते कई मैचों से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इस वजह से उन्हें टेस्ट की कप्तानी से हटाया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे और जसप्रीत बुमराह कप्तान बना दिए जाएंगे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनके वनडे टीम से भी बाहर होने की बात कही जा रही है और वनडे में उनके बाद यह जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को मिल सकती है।
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं कप्तान
मालूम हो कि श्रेयस अय्यर बीते कुछ समय से बतौर कप्तान काफी प्रभावित कर रहे हैं। इस वजह से उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। बीते साल उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को उसकी तीसरी ट्रॉफी जिताई थी। इसके बाद मुंबई की टीम को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में चैंपियंस बनाया था। जब वह केकेआर के साथ थे तो गौतम गंभीर भी उसी टीम का हिस्सा थे। ऐसे में गंभीर रोहित के बाद अय्यर को वनडे का कप्तान बनवा सकते हैं।
विराट का भी मिल सकता है साथ
श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की बात से विराट कोहली भी राजी हो सकते हैं। चूंकि विराट जब भारत के कप्तान थे तब वह श्रेयस अय्यर को उनके बाद कप्तानी के लिए तैयार कर रहे थे। लेकिन कुछ कारणवश उन्हें कप्तान नहीं बनाया जा सका। मगर अब विराट की दिली तम्मना पूरी हो सकती है।
नोट: अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात का पता नहीं चल सका है कि रोहित के बाद टीम इंडिया का वनडे कप्तान कौन होगा। लेकिन हमारे अनुसार श्रेयस अय्यर कप्तान बनाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के नए कप्तान का ऐलान, BCCI ने गंभीर के फेवरेट को सौंपी जिम्मेदारी