रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में जीत का स्वाद मिला है। पाटीदार इस टूर्नामेंट में एक बेहतरीन कप्तान के रूप में उभरे हैं और इस मुकाबले में भी इन्होंने अपनी कप्तानी की झलक दिखाई। पाटीदार ने मैच के दौरान अपने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल किया और इसी वजह से चेन्नई की टीम के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रह गया था। मैच समाप्त होने के बाद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान इन्होंने बड़बोले पन में कुछ ज्यादा ही बोल दिया।
Rajat Patidar ने RCB को बताया सर्वश्रेष्ठ

मैच समाप्त होने के बाद बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया और अपनी टीम की सराहना की। पाटीदार ने कहा कि, “हमारी टीम ने बल्लेबाजी के दौरान अच्छी शुरुआत की और हम इसी वजह से 200 के करीब के लक्ष्य को टारगेट कर रहे थे। मुझे खुशी है कि, हमने अच्छी बल्लेबाजी की और इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम किया। ऐसी पिच पर स्पिनर्स का रोल अहम हो जाता है और लिविंगस्टन ने अपनी ऑफब्रेक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। इसके साथ ही पावरप्ले के दौरान जोश हेजलवुड और भुवि भाई ने अपनी गेंदबाजी से बड़ा इम्पैक्ट किया और उसी की वजह से हम मैच में बने हुए थे। हमारी कोशिश रहेगी कि, इस फॉर्म को हम आगामी मैचों में भी रखें।”
CSK के खिलाफ दिया विवादित बयान
बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेन्नई के बारे में बात करते हुए कहा कि, “चेन्नई के खिलाफ उनके घर में खेलना बेहद ही अलग अनुभव होता है क्योंकि यहाँ पर उनके समर्तक 12वें खिलाड़ी की भूमिका को निभाते हैं। चेन्नई के खिलाफ मिली यह जीत टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि हमें 17 सालों के बाद इस टीम के खिलाफ इन्हीं के घर में जीत मिली है।”
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने CSK के सामने 197 रनों का लक्ष्य दिया था। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से चोक कर गई और महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम 20 ओवरों में सिर्फ 146 रन ही बना पाई। बैंगलुरु की टीम ने मैच को 50 रनों से अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें – ‘सब उनकी वजह से हुआ…’, शर्मनाक हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों पर फूटा गायकवाड़ का गुस्सा, अगले मैच से बाहर करने की दी धमकी