पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सीजन के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह से हराकर अभियान की शुरुआत कर दी है। इस मैच में पैट कमिंस की कप्तानी बेहद ही शानदार थी और इस दौरान इन्होंने कई बेहतरीन निर्णय लिए।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) मैदान में कुछ खास फैसले नहीं ले पाए और इसी वजह से मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पहली जीत का सेहरा बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन के सिर पर बांधा है।
Pat Cummins ने की ईशान की तारीफ

मैच समाप्त होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इन्होंने टीम के कई खिलाड़ियों की तारीफ की। कमिंस ने कहा कि, “इस मैच में ईशान ने जिस हिसाब से बल्लेबाजी की वो शानदार थी और उसी कि बदौलत हम एक बेहतरीन टोटल तक पहुँच पाए हैं। इसके साथ ही हमारे कोच ने भी सभी खिलाड़ियों को अच्छे से ट्रेन किया है ताकि हम हर एक परिस्थिति में बेहतरीन खेल दिखा पाएं और उम्मीद है कि, इस सत्र में इसी प्रकार से हम खेल दिखाते रहें।”
Riyan Parag ने मानी अपनी गलती
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी गलती स्वीकार की है। पराग ने कहा कि, “हमने जो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था इसके बारे में हम बैठकर चर्चा करेंगे। हम परिस्थिति को सही से समझने में सफल नहीं हो पाए और इसी का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा है। हमने यह सोच रखा था कि, 220-230 के लक्ष्य को आसानी से चेज कर जाएंगे लेकिन यह लक्ष्य हमारी उम्मीद से ज्यादा था। हमें उम्मीद है कि, आगामी मैचों में हम बेहतरीन खेल दिखाएंगे।”
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम को शुरुआती झटके ही लग गए। राजस्थान की टीम 6 विकेटों के नुकसान पर 242 रन बना पाई और इस मैच को पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली हैदराबाद ने 44 रनों से अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें – ‘संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे …..’ CSK के खिलाफ जीरो पर आउट हुए हिटमैन, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई खूब लताड़