रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम 205 पर ऑलआउट हो गई और इस महत्वपूर्ण मैच को भारतीय टीम ने 44 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान में आए और इस दौरान इन्होंने मैच को लेकर अपनी प्रतिकीय दी। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के कई खिलाड़ियों का बचाव किया और एक खिलाड़ी को सबसे बड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’ बताया।
Rohit Sharma ने किया सीनियर खिलाड़ियों का बचाव
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मैदान में आए तो इस दौरान इन्होंने सीनियर खिलाड़ियों का बचाव किया है। रोहित ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “जब हमारा स्कोर 20 रनों पर 3 विकेट था तो पूरी जिम्मेदारी मिडिल ऑर्डर के ऊपर आ गई और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए एक बेहतरीन टोटल तक स्कोर को पहुंचाया। मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी को देखने के बाद अच्छा लग रहा है कि, वो टीम को बेहतरीन तरीके से ले रहे हैं।” रोहित के इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि, टॉप ऑर्डर के फेलियर के बाद यह बयान दर्शा रहा है कि इन्होंने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों का बचाव किया है।
इस खिलाड़ी को Rohit Sharma ने माना ‘ब्रह्मास्त्र’
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बातचीत करते हुए वरुण चक्रवर्ती के बारे में कहा कि, “हमें पता है कि, उनकी काबिलियत क्या है और वो भारतीय टीम के लिए क्या कर सकते हैं। उन्होंने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की और वो मैच विनर बनकर सामने आए। आगामी मैचों के लिए हमारे पास मुश्किलें हैं कि, हम किन खिलाड़ियों को मौका देंगे।” कहा जा रहा है कि, इन्होंने इशारों ही इशारों में यह बता दिया है कि, सेमीफाइनल मैच में भी वरुण को ही मौका दिया जाएगा।
4 मार्च को सेमीफाइनल खेलगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप किया है और अब सेमीफाइनल की स्थिति साफ हो गई है। भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अपना सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च के दिन यूएई के मैदान में खेलते हुए दिखाई देगी।