भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अपने अभियान के आठवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को उन्हीं के घरेलू मैदान में हरा दिया है। इस जीत के साथ अब लखनऊ की टीम अंक तालिका के चौथे स्थान पर आ गई है।
इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब सभी खिलाड़ियों के साथ डगआउट के लिए जा रहे थे तो टीम के मालिक संजीव गोएंका ने इन्हें रोक कर गले लगाया। इन दोनों की मुलाकात को देखने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। हालांकि कुछ लोगों को उम्मीद थी कि, टीम के मालिक के द्वारा पंत को फटकार लगाई जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
जिगरी यार की तरह मिले Rishabh Pant और Sanjiv Goenka

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में लखनऊ की टीम को शानदार जीत मिली है और इस मुकाबले के बाद लखनऊ का खेमा बेहद ही खुश नजर आया था। मैच समाप्त होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत और संजीव गोएंका भी एक-दूसरे से मिले और इन्हें देखकर गोएंका खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
Goenka pant pic.twitter.com/ijmrwiMs5r
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 19, 2025
जैसे ही ऋषभ इनके करीब पहुँचें तो इन्होंने अपनी बाहों को फैलाकर अपने कप्तान का स्वागत किया और दोनों ही लोग काफी देर तक गले मिलने के बाद बातचीत कर रहे थे। वीडियो को देखकर यह कहा जा रहा है कि, गोएंका अपनी टीम के प्रदर्शन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी से बेहद ही खुश हैं।
इस प्रकार का रहा मुकाबले का हाल
आईपीएल 2025 का हालिया राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (RR vs LSG) के रूप में जयपुर के स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने शुरुआत तो ठीक थी। लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने खराब शॉट्स खेलकर अपना विकेट खोना शुरू कर दिया। इस मुकाबले में राजस्थान को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा है और इस जीत के बाद लखनऊ की टीम ने अंकतालिका के टॉप-4 में अपनी जगह बना ली है।