Pat Cummins SRH: आईपीएल 2025 में आज राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। यह मुकाबला समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात ने सात विकटों से जीत लिया है।
इस वजह से वह काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन लगातार मिल रही हार की वजह से हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी ज्यादा दुखी हैं और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के कप्तानों ने इस मैच की समाप्ति के बाद क्या कुछ कहा है।
हैदराबाद को मिली 7 विकटों से हार
बता दें कि इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 152 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 16.4 ओवर में ही 153-3 रन बना दिए और 7 विकटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे अधिक 61 रन बनाए। वहीं हैदराबाद के टॉप रन स्कोरर नीतीश कुमार रेड्डी रहे, जिन्होंने 31 रन की पारी खेली।
Pat Cummins ने कही ये बात
लगातार चौथा मैच गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा हैदराबाद का विकेट थोड़ा कठिन था। अगर हमने शुरुआती विकेट ले लिए होते तो हम मैच में रहते हैं। यहां पर ज्यादा स्पिन नहीं हो रहा था और थोड़ी ओस भी थी।
गिल ने कही ये बात
वहीं सीजन का अपना तीसरा मैच जीतने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन ने कहा गेंदबाज़ खेल के निर्णायक होते हैं, ख़ासकर टी20 फ़ॉर्मेट में, बहुत से लोग बड़े हिटर के बारे में बात करते हैं। मगर गेंदबाज़ ही आपको मैच जिताते हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि वह मैदान पर हर जगह शॉट खेलना चाहते थे, यही बात उन्होंने वाशिंगटन सुंदर से की थी।
गिल ने बताया आज जिस तरह से सुन्दर ने बल्लेबाज़ी की, वह शानदार थी। वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी खेलने को तैयार थे। लेकिन नहीं खेल सके थे। इसके साथ ही गिल ने इस मैच में चार विकेट लेकर हैदराबाद के बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की। सिराज को लेकर गिल ने कहा वह गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के दौरान जो ऊर्जा लाते हैं वह संक्रामक है। हर कोई उससे ऊर्जावान हो जाता है। मालूम हो कि आज के मैच में सुन्दर ने 29 गेंदों में 49 रनों की पारी खेल टीम को अच्छे सिचुएशन में पहुंचाने का काम किया था।
यह भी पढ़ें: खूब जमा जब मिल बैठे 3 यार, जीत के बाद बिहार-पंजाब के 2 जिगरी यारों से मिले शुभमन गिल, कैमरे पर दिखा दोस्ताना