भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतियोगिता होती है और उसके बाद ही उन्हें टीम में जगह मिल पाती है. जो भी प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उन्हें टीम में जगह मिल जाती है. इसके अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो टीम में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं.
तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हे टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिलता है तो फिर वे दूसरे देश का रुख कर लेते हैं और वहाँ से क्रिकेट खेलते हैं. अब इसी कड़ी में अमेरिका से खेलने के लिए उन्मुक्त चंद और सौरभ नेत्रवाल्कर के बाद स्मित पटेल (Smit Patel) भी पहुँच गए हैं.
उन्मुक्त चंद और सौरभ नेत्रवाल्कर ने छोड़ा भारत
टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत को छोड़कर अमेरिका की टीम से क्रिकेट खेल रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) शामिल है, जिन्होंने हाल ही में भारत को छोड़कर अमेरिका से क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है.
उन्मुक्त ने भारत को साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत दिलाई थी. तो वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवाल्कर भी टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं और अब वे अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं.
Smit Patel ने अमेरिका से खेलने का किया फैसला
स्मित पटेल (Smit Patel) भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हे टीम इंडिया में जगह नहीं मिली और उसके बाद उन्होंने अमेरिका का रुख कर लिया है और अब वहाँ से ही क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने मौके न मिलने की वजह से ऐसा फैसला लिया है.
पटेल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और अब वे अमेरिका के लिए आने वाले समय में खेल सकते हैं. दरअसल, उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल किया गया है और इस दौरे पर वे अपना ओडीआई डेब्यू भी कर सकते हैं.
भारत के लिए खेल चुके हैं घरेलू क्रिकेट
पटेल टीम इंडिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. यही नहीं वे भारतीय टीम की अंडर-19 और अंडर-23 टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं. इसके अलावा वे डोमेस्टिक क्रिकेट में गुजरात, बड़ौदा, गोवा और त्रिपुरा से भी खेल चुके हैं.
स्मित ने अपने करियर में अब तक कुल 55 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 40 की औसत से 3278 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.