Champions Trophy

Champions Trophy: भारतीय टीम ने 12 साल बाद इतिहास रचते हुए चैंपियंस ट्रॉफ़ी (Champions Trophy) का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया। लेकिन इस आईसीसी  (ICC) ट्रॉफ़ी को जीतने के बाद चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में हीरो रह एक भारतीय खिलाड़ी ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें फ़ोन पर जान से मारने की धमकिया मिलती थी । तो आइये जानते हैं क्या है इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई-

वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा

Varun Chakravarthy

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) चैंपियंस ट्रॉफ़ी (Champions Trophy) में भारतीय टीम का ट्रंप कार्ड साबित हुए। कप्तान ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ़ आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में मौका दिया था जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

टूर्नामेंट जीतने के बाद स्पिनर ने एक यूट्यूब शो में इस बात का खुलासा किया कि टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियों भरे फ़ोन कॉल्स आते थे। साथ ही उनका घर तक पीछा भी किया जाता था।

करना पड़ा आलोचनाओं का सामना

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन खराब रहा। जिसके बाद उन्हें फैंस द्वारा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उन्हें कई धमकी भरे कॉल्स भी आए, जिसमें उन्हें भारत न आने को कहा जाता था।

वरुण ने आगे बताया कि आलोचक मेरे घर तक आये उन्होंने मुझे ढूंढा और कई बार मुझे छिपना भी पड़ा। साथ ही जब मैं एअरपोर्ट से लौट रहा था तो कुछ लोगों ने मेरा बाइक से पीछा किया। लेकिन अब चैंपियंस ट्रोफी के बाद जब वही लोग मेरी प्रशंसा करते है तो मुझे बेहद खुशी महसूस होती है। बता दें वरुण ने इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी के तीन मैच में 9 विकेट लिए हैं।

Champions Trophy में रही अपराजित

भारतीय टीम (Team India) ने पूरे 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी में एक बार फिर से अपनी धाक जमाई है। टीम ने 12 साल बाद टूर्नामेंट को अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। बता दें टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अपराजित ही विजेता बनी है। भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड ओर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का खिताब अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में नजर नहीं आएंगे ये टी20 स्टार्स, कोई हुआ चोटिल तो किसी ने देश के लिए किए करोड़ों कुर्बान