Champions Trophy: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के एक साल के अंदर एक और आईसीसी ख़िताब जीत लिया है. टीम इंडिया ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और मार्च 2025 में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीत ली है. टीम इंडिया की जीत का सबसे ज्यादा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को जाता है.
क्योंकि वो ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे उसके बाद भी उन्होंने फाइनल में शानदार पारी खेली थी. हालाँकि उनके चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उनके और विराट कोहली के संन्यास की बात चल रही थी लेकिन अभी वो संन्यास नहीं लेंगे जबकि इन ट्रॉफी को जिताने के बाद ही क्रिकेट को अलविदा कहना चाहेंगे.
रोहित शर्मा ने संन्यास की ख़बरों को नकारा
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की अटकलें चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से लगायी जा रही थी लेकिन उन्होंने ट्रॉफी जिताने के बाद की प्रेस कॉन्फरन्स में सभी अटकलों को पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा हैं कि वो अभी संन्यास नहीं ले रहे है. रोहित शर्मा पहले भी कह चुके हैं कि उनके लिए वर्ल्ड कप ही सब कुछ है इसलिए वो एक बार और वर्ल्ड कप जीतने के लिए कोशिश करना चाहेंगे.
वर्ल्ड कप जीतना हैं रोहित शर्मा का लक्ष्य
साल 2027 में अफ्रीकन कांटिनेंट में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और वो जीतकर ही वो संन्यास लेना चाहेंगे. यहीं नहीं उसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी होना है और टीम इंडिया इस बार फाइनल के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पायी है इसलिए अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना भी होगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर सन्यास लेना चाहेंगे विराट कोहली
वहीँ विराट कोहली भी ये बता चुके हैं कि वो तब ही रिटायर होंगे जब उनको लगेगा कि वो सब कुछ जीत चुके है. विराट कोहली ने अपने करियर में सभी ट्रॉफी जीत ली है. हालाँकि वो अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब नहीं जीता है और उनका सपना हैं कि जिस टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने इतनी जद्दोजहेद की थी वो एक बार उसकी ट्रॉफी जीतकर ही अपने करियर को पूर्ण विराम देना चाहेंगे.
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास ले लिया था और अभी भी दोनों की कोशिश होगी वो एक बार फिर से वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर साथ संन्यास लें.