After winning the Champions Trophy, Team India was in mourning, a tearful news came about this legendary Indian player

Team India: टीम इंडिया (Team India) ने कुछ दिन पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी जिसके बाद पूरे देश में ख़ुशी का माहौल था. सभी देशवासी लगातार दो आईसीसी इवेंट जीतने पर काफी खुश थे, लेकिन अब इस तेज गेंदबाज को लेकर जो खबर आयी है उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को फाइनल मैच में हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती है और इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा बार ये ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी बन गयी है.

अब बैक इंजरी होने पर ख़त्म हो जायेगा बुमराह का करियर

चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही टीम इंडिया में पसरा मातम, इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को लेकर आई रुलाने वाली खबर 1

आपको बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच रह चुके शेन बांड ने बड़ी बात कही है. शेन बांड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा है कि अगर उन्हें एक बार और उसी जगह पर चोट लगती है तो उनका करियर समाप्त हो सकता है. दरअसल जसप्रीत बुमराह इस समय चोटिल चल रहे है और इसकी वजह से वो आईपीएल के शुरुआती दो हप्ते में खेलते हुए भी नहीं दिखेंगे.

बॉर्डर गावस्कर के दौरान चोटिल हुए थे बुमराह


जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सीरीज के आखिरी मैच में चोट लग गयी थी. बुमराह को मैच के दूसरे दिन चोट लगी थी जिसके बाद वो ग्राउंड छोड़कर चले गए थे लेकिन उसके बाद वो दोबारा मैच में सिर्फ बल्लेबाजी करने ही आये थे और गेंदबाजी करने में असफल नहीं रहे थे. जिसके चलते टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. बुमराह इस मैच में टीम के कप्तान थे, बुमराह अभी बैक इंजरी से जूझ रहे है.

पहले भी इसी चोट के चलते मिस कर चुके हैं क्रिकेट

बुमराह को इसके पहले एक बार और बैक इंजरी हुई थी जिसके चलते वो लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे. उन्हें साल 2022 में चोट लगी थी और उन्होंने साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से टीम में वापसी की थी. बुमराह ने वापसी के बाद काफी शानदार गेंदबाजी की है. शेन बांड की बात बहुत हद तक सही भी है क्योंकि वो खुद इस चीज का सामना कर चुके है.

शेन बांड का भी करियर बैक इंजरी के चलते जल्द ख़त्म हो गया था. बांड ने टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के लिए 18 मैचों में 87 विकेट लिए है जबकि वनडे में 82 मैचों में 147 विकेट चटकाए है जबकि 20 टी20 मैचों में 25 विकेट चटकाए है.

Also Read: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान! 37 वर्षीय ही करेगा कप्तानी, ये खूंखार ऑलराउंडर बाहर