Perth Test

Perth Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 295 रनों के शानदार अंतर से मुकाबले को अपने नाम किया है। इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार रही। भले ही पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी डामाडोल दिखी लेकिन गेंदबाजों ने उस पारी को संभाला और दूसरी पारी में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना आक्रामक रूप दिखाया।

हालांकि इस जीत के बाद खबरें आ रही हैं कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि बचे हुए टेस्ट से पहले एक खिलाड़ी को टीम से रिलीज किया जा सकता है। कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं-

Advertisment
Advertisment

टीम में बड़ा बदलाव

Perth Test

बता दें भारत के पहला टेस्ट (Perth Test) जीतते ही यह खबर आ रही है कि भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। रिपोर्ट्स आ रही हैं कि टीम मैनेजमेंट बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को सीरीज के बचे हुए मैच से पहले रिलीज कर सकती है। उनके फॉर्म को लेकर लगातार बाते हो रही थी। पर्थ टेस्ट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा जिस कारण टीम सेलेक्टर्स ये फैसला ले सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है यह केवल रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है।

 देवदत्त पडिक्कल का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने अपने टेस्ट करियर में केवल 3 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। हालांकि पडिक्कल ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा था। पडिक्कल ने उस मुकाबले में 65 रनों की शानदार पारी खेली। पडिक्कल ने टेस्ट में भारत के लिए 3 मैचों में 30.00 की औसत 90 रन बनाए।

पर्थ टेस्ट में पडिक्कल का प्रदर्शन

बात करें पर्थ टेस्ट (Perth Test) की तो सीरीज के पहले टेस्ट में भारत के युवा बल्लेबाजत देवदत्त पडिक्कल को बल्लेबाजी का मौका दिया गया था।वह इस मैच की पहली पारी में 23 गेंद का सामना कर शून्य पर आउट हो गए थे। उसके बाद वह दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और महज 25 रन बनाकर जोस हैज़लवूड की गेंद पर स्टिव स्मिथ को कैच दे बैठे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन के साथ ही हो गया तय, MI-RCB-CSK नहीं, बल्कि इन दो खतरनाक टीमों के बीच होगा फ़ाइनल