Zaheer Khan

Zaheer Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और चयनकर्ता पिछले लंबे समय से टीम इंडिया के लिए एक खतरनाक तेज गेंदबाज की तलाश कर रहे थे। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजीत अगरकर टीम इंडिया के लिए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) की तरह तेज गेंदबाज खोज रहे थे। हालांकि, पिछले कई सालों से चली रही यह खोज अब समाप्त हुई है और टीम को जहीर खान (Zaheer Khan) की तरह तेज गेंदबाज मिला है।

Zaheer Khan की तरह टीम इंडिया को मिला तेज गेंदबाज

सालों बाद मिला भारत को जहीर खान का तगड़ा रिप्लेसमेंट, करता जानलेवा बाउंसर, बुमराह के तरह फेंकता यॉर्कर 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान ने साल 2015 में अंततराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, तब से टीम इंडिया के उनके तरह ही एक काबिल और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खोज रही थी। हालांकि, टीम इंडिया के लिए जहीर खान की तरह ही एक तेज गेंदबाज मिल गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलने वाले यश दयाल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और इन दिनों शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हैं Yash Dayal

आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलने वाले यश दयाल का चयन हाल ही में भारतीय टीम में हुआ है। यश दयाल को उनके इंडियन प्रीमियर लीग 2024 और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। यश दयाल जल्द ही टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वें सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं और उनके पास अतिरिक्त गति भी है। इसके साथ ही वें यार्कर भी बुमराह जैसी डालते हैं।

भारत के लिए तुरुप का इक्का बन सकते हैं Yash Dayal

भारतीय टीम में अगर यश दयाल को नियमित मौके मिलते हैं और उन्हें साथ में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने को मिलता है, तो भविष्य में भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही वें भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाजी में बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं और शानदार प्रदर्शन के दम पर तीनों प्रारुप में जगह बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से दुश्मनी की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी, दलीप ट्रॉफी रनों के अंबार के बावजूद हिटमैन ने लेने से किया मना

Advertisment
Advertisment