Lockie Ferguson: दरअसल, वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का सेमीफाइनल भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार और साथ ही सबसे दर्दनाक मुकाबलों में से एक माना जाता है। बता दें मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब सालों बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) ने इस मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने रन चेज के दौरान कुछ गेंदों को जानबूझकर छोड़कर भारत को मुश्किल में डाल दिया था। ऐसे में फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) का दावा है कि धोनी का यह फैसला हैरान करने वाला था और कहीं न कहीं भारत की हार का जिम्मेदार भी। तो आखिर क्या है ये पूरा मामला आइये विस्तार में समझते है।
जब धोनी ने जानबूझ कर गेंदें छोड़ीं, फर्ग्युसन भी हुए हैरान
आपको बता दें फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) ने क्रिकट्रैकर को दिए इंटरव्यू में उस तनावपूर्ण माहौल को याद किया। आपको याद दिला दें वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल में भारत 240 रनों का पीछा कर रहा था और एक समय उसका स्कोर 24/4 हो गया था। इसके बाद धोनी और रवींद्र जडेजा ने 116 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को संभाला।
लेकिन फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) के मुताबिक, मैच के निर्णायक पलों में धोनी का रवैया हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा – “मुझे याद है कि भारत को रन चाहिए थे और मैंने गेंदबाजी की, लेकिन धोनी ने कुछ गेंदें जानबूझकर छोड़ दीं। उस समय कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं करता, इसलिए मैं दंग रह गया। मुझे लगा कि धोनी दबाव को अलग तरह से खेल रहे थे। हालांकि, यह हमारे लिए अच्छा रहा।”
Also Read – W,W,W,W….4 गेंदों पर 4 बल्लेबाजों को किया चलता, 28 वर्षीय गेंदबाज ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया तहलका
धोनी का विकेट बना टर्निंग प्वाइंट
वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल में भारत को अंतिम 31 गेंदों पर 52 रन चाहिए थे और धोनी ने एक समय फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) की गेंद पर शानदार अपर कट लगाकर छक्का जड़ा। इससे मैच फिर से और रोमांचक हो गया।
लेकिन फिर अगले ही ओवर में फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) ने धोनी को चुनौती दी और उनकी गेंदबाजी रणनीति लगभग कामयाब हो गई। क्योंकि धोनी ने फिर से छक्का लगाया, लेकिन अंततः 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए। साथ ही फर्ग्युसन ने कहा कि धोनी का आउट होना ही मैच का टर्निंग प्वाइंट था और यहीं से भारत की हार लगभग तय हो गई।
धोनी पर हार का ठीकरा
साथ ही फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) ने साफ कहा कि वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल में जिस समय धोनी ने गेंदें छोड़ीं, वह भारत के लिए नुकसानदेह साबित हुआ। उनके अनुसार, “धोनी जैसे बल्लेबाज से उम्मीद थी कि वह हर गेंद का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
इससे हमें अपने प्लान पर अमल करने का मौका मिला और अंततः भारत मैच हार गया।” यानी लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) ने सीधे तौर पर संकेत दिया कि धोनी के फैसले ने भारत को वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल में हराया।
भारत का सपना टूटा
इसके बाद 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा आउट हुए और 49वें ओवर में धोनी रन आउट। इसके बाद भारत की हार निश्चित हो गई और न्यूजीलैंड ने 18 रन से जीत हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई। लिहाज़ा, इस हार के साथ ही भारतीय फैंस का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया। और फिर एक साल बाद, धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
Also Read – Nitish Rana और दिग्वेश राठी में हुई जोरदार झड़प, साथी खिलाड़ियों ने छुड़ाई लड़ाई
FAQs
लॉकी फर्ग्युसन ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल को लेकर क्या कहा?
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत की हार का टर्निंग प्वाइंट क्या था?