Team India Players Will Play From Nepal: टीम इंडिया से खेलने का सपना कभी-कभी कुछ खिलाड़ियों का काफी करीब होने के बावजूद नहीं पूरा हो पाता है। तमाम ऐसे क्रिकटर रहे, जिन्हें लेकर अक्सर कहा गया कि वे जल्द ही भारत के लिए खेलेंगे लेकिन फिर रिटायर हो गए। ऐसा ही एक नाम प्रियांक पांचाल का है।
पांचाल को घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन के कारण कई बार इंडिया ए के लिए चुना गया लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। अब उन्होंने नेपाल (Nepal) की तरफ से खेलने का फैसला किया है।
Nepal में इस टीम की तरफ से खेलेंगे प्रियांक पांचाल

इसी साल की 26 मई को भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले प्रियांक पांचाल ने अपने करियर में अब नई पारी का आगाज करने का फैसला कर लिया है। दाएं हाथ का बल्लेबाज अब हमें नेपाल (Nepal) में खेलता हुआ दिखाई देगा। हालांकि, वो इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं, बल्कि नेपाल प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में खेलते नजर आने वाले हैं।
नेपाल (Nepal) प्रीमियर लीग 2025 के लिए Karnali Yaks ने प्रियांक पांचाल को साइन किया है, जिससे यह टीम अपने बल्लेबाजी विभाग को और मजबूत करना चाहती है। Karnali Yaks के निदेशक ने बताया कि पांचाल को टीम के बैटिंग क्रम के लिए अहम जोड़ माना गया है। टीम ने पहले से अन्य विदेशी खिलाड़ियों के साथ अपना खाका तैयार कर रखा था, और पांचाल इस टीम में शामिल होकर उसे अग्रणी बनाने की दिशा में कदम उठा रहे हैं।
प्रियांक पांचाल भले ही टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहन सके, लेकिन इस नए आयोजन में उनकी भागीदारी यह दर्शाती है कि घरेलू खिलाड़ियों के लिए अब अंतरराष्ट्रीय अनुभव के बाद नए मंच कितने महत्वपूर्ण बन गये हैं। पांचाल का नेपाल (Nepal) प्रीमियर लीग में खेलने का यह निर्णय इस बात का संकेत है कि उन्होंने अभी पूरी तरह से क्रिकेट से नाता नहीं तोड़ा है। हाल ही में वो हांगकांग सुपर सिक्सेस में भी खेलते नजर आए थे।
नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर प्रियांक पांचाल उत्साहित
Karnali Yaks द्वारा एनपीएल के आगामी सीजन के लिए साइनिंग के बाद प्रियांक पांचाल ने कहा,
“मैं नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह टूर्नामेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और मैं चाहता हूं कि अपने अनुभव से टीम को जीत दिलाने में योगदान दूं। क्रिकेट मेरे लिए सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है, और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं।”
बता दें कि नेपाल (Nepal) प्रीमियर लीग का 2025 सीजन 17 नवंबर से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस बार कुल 7 टीमें भाग लेंगी। लीग का उद्देश्य नेपाल के युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय मंच से जोड़ना है। प्रियांक पांचाल की मौजूदगी लीग को न केवल अनुभव देगी, बल्कि भारतीय दर्शकों का ध्यान भी इस लीग की ओर खींचेगी।
घरेलू क्रिकेट का भरोसेमंद नाम
प्रियांक पांचाल ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। गुजरात के लिए खेलते हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में लगातार रन बनाए। 2016–17 के रणजी सीजन में उन्होंने 1310 रन बनाए थे, जिसमें 314 रन की नाबाद पारी शामिल थी। यही प्रदर्शन उन्हें इंडिया A का कप्तान बनाने का कारण बना था। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और कभी सीनियर टीम के लिए नहीं खेल पाए।
FAQs
प्रियांक पांचाल को नेपाल प्रीमियर लीग के लिए किस टीम ने साइन किया है?
नेपाल प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत कब से होनी है?
यह भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस में हुए शामिल, आने के लिए अंबानी परिवार से ली इतने करोड़ की रकम