योगराज सिंह (Yograj Singh): भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह (Yograj Singh) अपने बयान से हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपने बयान से सभी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं। योगराज सिंह (Yograj Singh) पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी की कई बार आलोचना कर चुकें हैं।
लेकिन इस बार उन्होंने धोनी की तारीफ की है। जबकि अब योगराज सिंह के बेटे युवराज सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है और उन्होंने एक भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की है। हालांकि, युवराज सिंह ने धोनी-कोहली की नहीं बल्कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की खूब बढ़ाई की है।
Yograj Singh के बाद अब युवी ने दिया बयान
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह (Yograj Singh) के बयान के बाद अब युवराज सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बयान दिया और रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि,
“रोहित शर्मा एक महान कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में हमने वनडे विश्व कप फाइनल खेला। हमने टी20 विश्व कप जीता। मैंने कभी किसी कप्तान को फॉर्म के कारण बाहर बैठते नहीं देखा। यह रोहित शर्मा की महानता है कि वह टीम को पहले रखते हैं। वह हमेशा एक महान कप्तान रहे हैं।”
Yuvraj Singh said – “Rohit Sharma is a Great Captain. Under his Captaincy we played ODI WC Final, We won T20 WC. I have never seen any Captain sitting outside because of form, That’s the greatness of Rohit Sharma he puts the team first. He has always been a great Captain”. pic.twitter.com/y8oNIUvYyS
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 13, 2025
योगराज सिंह ने की धोनी की तारीफ
युवराज सिंह के पिता जी योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में एमएस धोनी की जमकर तारीफ की और कहा कि,
“धोनी एक बहुत ही प्रेरित कप्तान थे। जो लोगों को बता सकते थे कि क्या करना है। उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह गेंदबाज को बता सकते थे कि कहां गेंदबाजी करनी है। क्योंकि वह बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ सकते थे। सबसे अच्छी बात जो मुझे उनके बारे में पसंद आई वह यह कि वह एक निडर व्यक्ति हैं। अगर आपको याद हो तो एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिशेल जॉनसन की गेंद उन्हें ग्रिल पर लगी थी और वह ऐसे ही खड़े रहे और अगली गेंद पर उन्होंने उन्हें छक्का जड़ दिया।”
रोहित की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाना है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और अब रोहित अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीताना चाहेंगे।