England

England: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से ठीक पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है. नागपुर के मैदान पर हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2025 में अपनी पहली जीत अर्जित की.

वहीं इसी बीच सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज में होने वाले आखिरी 2 मुकाबलो के लिए अब 15 नहीं बल्कि 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते है कि सेलेक्शन कमेटी ने किस खिलाड़ी की टीम स्क्वॉड में वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

अगरकर ने वनडे सीरीज शुरू होने से पहले किया था बड़ा बदलाव

England

इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड को 16 सदस्यीय स्क्वॉड में तब्दील कर दिया था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्थी के प्रदर्शन से काफी इम्प्रेस थी. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी ने वरुण चक्रवर्थी की वनडे टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई.

कटक ODI में वरुण को मिल सकता है डेब्यू का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में वरुण ने 14 विकेट झटके. वहीं टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिया. ऐसे में रिपोर्ट्स यह भी आ रही है कटक के मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा वरुण चक्रवर्थी को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दे सकते है.

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 मुकाबलो के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़े: करुण नायर की 6 साल बाद वापसी, चक्रवर्ती-बिश्नोई का डेब्यू, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार!