ajit agarkar

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के साथ श्रीलंका दौरे (SL Tour) पर गए थे, जहां वे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर करीब से नजर रख रहे थे। ऐसे में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने श्रीलंका दौरे पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ नई टीम का ऐलान कर सकते हैं।

Ajit Agarkar ने किया दिलीप ट्रॉफी की टीम का ऐलान, Ishan Kishan को मौका

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस दौरान टीम इंडिया में अनुशासनहीनता के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिला है। इस टीम में केएस भरत को भी अजीत अगरकर ने टीम में जगह दी है।

Ishan Kishan को Shreyas Iyer की कप्तानी वाली टीम में मौका

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल टाइटल जीताने वाले श्रेयस अय्यर को दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया डी की कप्तानी में मिली है। इसी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका मिला है। इससे पहले श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को अनुशासनहीनता के चलते बीसीसीआई ने सेंट्रल कांट्रैक्ट से दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया था। इन दोनों खिलाड़ियों को रणजी में हिस्सा नहीं लेने के लिए कार्रवाई की गई थी।

Rohit Sharma और Virat Kohli की छुट्टी

दिलीप ट्रॉफी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी दिलीप रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दे दिया है। और दोनों अब टेस्ट सीरीज में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: आखिरकार गंभीर को आया उमरान मलिक पर तरस, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया में दिया मौका