बांग्लादेश की टीम इस समय भारत के दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट सीरीज खेली गई और अब टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। अब दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा। तीसरा मैच शुरू होने अभी काफी वक्त है लेकिन उससे पहले ही नई टीम इंडिया का ऐलान हुआ है। आइये जानते हैं किसे मौका मिला है।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज के लिए नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हुआ है। हालांकि, अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो गलत सोच रहे हैं। फिलहाल कोई नई टीम इंडिया की घोषणा नहीं हुई है। ये वही टीम है, जिसकी घोषणा पहले हुई थी। हालांकि, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तब किसी को टीम में शामिल किया जा सकता है, जैसे शिवम दुबे की जगह तिलक वर्मा को मौका मिला है।
5 ऑलराउंडर्स भी हैं शामिल
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज की बात करें तो ऑलराउंडर्स में 5 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी और रियान पराग का नाम शामिल है। पहले मैच में हार्दिक, नितीश, सुंदर और अभिषेक ने जलवा बिखेरा था। हार्दिक ने 39, रेड्डी ने 16 और अभिषेक ने 16 रन बनाए थे जबकि सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया था।
2 विकेटकीपर्स को मौका
इस सीरीज में 2 विकेटकीपर्स शामिल किये गए हैं, जिसमे संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम शामिल है। जितेश पहले मैच में नहीं खेले थे जबकि संजू ने पहले मैच में 29 रन बनाए थे।
5 गेंदबाज को भी मिला है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। अर्शदीप ने पहले मैच में 3 जबकि वरुण ने भी 3 विकेट लिए थे। वहीं, हार्दिक-मयंक ने 1-1 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढें: जिसे कोई रणजी भी ना खिलाए उसे अपनी जिद्द से कप्तान सूर्या ने खिला दी बांग्लादेश टी20 सीरीज