T20 Worl Cup 2026

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा था जिसमें  इंडिया ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शतकीय पारी ने टीम को यह बड़ी जीत दिलाने में मदद की है।

हालांकि सीरीज जीतने के बाद भी टीम के तीन खिलाड़ियों को जनवरी में होने वाले इंग्लैंड टी20 सीरीज और आगामी 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) से बाहर किया जा सकता है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी है, जिसके साथ हो सकती है नाइंसाफी-

ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

T20 Worl Cup 2026

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की बदौलत टीम इस सीरीज को अपने नाम करने में कामियाब रही।

लेकिन इसके बावजूद टीम में कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम आगामी इंग्लैंड 20 सीरीज से बाहर किया जा सकता है। जिनमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई का नाम हो सकता है। इन खिलाड़ियों ने सीरीज में अपनी क्षमता दिखाते हुए सीरीज को 3-1 से जीतने में मदद की।

कैसा रहा अभिषेक-तिलक-बिश्नोई का प्रदर्शन

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में बाहर किया जा सकता है। भले ही अभिषेक ने सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन बाद के दो मुकाबलों में अभिषेका बल्ला बोला था। अभिषेक ने सीरीज के तीसरे और चौथे मकाबले में 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

वहीं अगर तिलक वर्मा की बात की जाए तो तिलक ने इस सीरीज में बैक टू बैक दो शतक जड़े हैं। जहां तीसरे मुकाबले में तिलक ने 107 रनों की पारी खेली तो वहीं चौथे मुकाबले में उन्होंने 120 रनों की शानदार पारी खेली है।  इसके बावजूद उन्हें आगामी सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

अब अगर रवि बिश्नोई की बात की जाए तो उन्हें भी अपनी गेंदबाजी से सीरीज में अपना पूरा योगदान दिया है। उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में 3 विकट लिए तो वहीं दूसरे  मुकाबले में बिश्नोई ने एक विकेट झटका

गिल-रियान-सुंदर को मिल सकती है जगह

बात करें रिप्लेसमेंट की तो अभिषेक शर्मा की जगह टीम में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है तो वहीं तिलक वर्मा की जगह टीम में रियान पराग आ सकते हैं। रियान चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। तो वहीं रवि बिश्नोई की जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: शमी की रातोंरात एंट्री, पुजारा-ईशान को भी बुलावा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 19 सदस्यीय नई टीम इंडिया हुई फिक्स