Agarkar blindfolds himself while watching this player's batting, never gave him a chance in Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने जब से अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को सीनियर पुरुष चयन समिति का अध्यक्ष बनाया है तब से उन्होंने कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का मौका दिया है।

अगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से अब तक कई खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसे उन्होंने अभी तक मौका नहीं दिया है। इस वजह से फैंस अजीत अगरकर को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी को लेकर अगरकर को ट्रोल होना पड़ रहा है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को मौका नहीं देने की वजह से ट्रोल हो रहे हैं अगरकर

Agarkar blindfolds himself while watching this player's batting, never gave him a chance in Team India

दरअसल, चयनकर्ता समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है। चूंकि आईपीएल सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। फैंस का कहना है कि जब कभी अभिषेक बल्लेबाजी करते हैं तो अगरकर अपनी आँखे बंद कर लेते हैं, जिस वजह से उन्हें अभिषेक की बल्लेबाजी दिखाई नहीं देती, जोकि काफी हद तक सही भी है।

चूंकि अभिषेक शर्मा ने बीते साल हुए सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उस दौरान भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दिया गया था।

आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2024 में अब तक 401 रन बनाए हैं, जोकि उन्होंने 12 मैचों में बनाए हैं। उनकी बल्लेबाजी की खास बात यह है कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.64 का रहा है, जोकि इस सीजन किसी भी अन्य भारतीय बल्लेबाज की तुलना में सबसे अधिक है। साथ ही इस सीजन ओवरऑल भी वह दूसरे नंबर पर हैं।

Advertisment
Advertisment

इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले हैं और दोनों बार उन्होंने 20 से कम गेंदों में यह कारनामा करके दिखाया है। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया (Team India) में उनकी एंट्री की कोई चर्चा नहीं हो रही है। हालांकि उम्मीद है कि बीसीसीआई उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर मौका दे देगी।

जिम्बाब्वे दौरे पर मिल सकता है अभिषेक शर्मा को मौका

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को जुलाई के महीने में जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है, जहां उसे ज़िम्बाब्वे टीम के साथ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। उस दौरे पर ज्यादतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में उनमें अभिषेक शर्मा को भी मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम घोषित! टीम इंडिया के साथ लड़ाई-झगड़ा करने वाले 3 खिलाड़ियों को भी मौका