अगरकर (Agarkar): टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 5 जून को आयरलैंड के साथ 5 जून पहला मुकाबला खेलना है। जबकि टीम को सबसे बड़ा मैच 9 जून को पाकिस्तान के साथ खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से हो रही है। जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया है।
हालांकि, अभी भारतीय टीम के स्क्वाड में 25 मई तक हमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि, टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। जिनका फॉर्म काफी खराब चल रहा है। जिसके चलते अब अगरकर अपनी गलती कोसुधार सकते हैं और टीम में 2 बदलाव कर सकते हैं।
Agarkar अब इन 2 खिलाड़ियों को कर सकते हैं बाहर
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) कुछ हैरान फैसले ले सकते हैं और 25 मई को फाइनल टीम सेलेक्शन में 2 बदलाव कर सकते हैं। आईपीएल 2024 रविंद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जिसके चलते अब जडेजा और अर्शदीप सिंह को टीम से बाहर किया जा सकता है।
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में कुल 19 विकेट विकेट झटके। लेकिन इस दौरान उनकी इकॉनमी बहुत ज्यादा थी और इसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का भी प्रदर्शन सीएसके के लिए इस सीजन अच्छा नहीं रहा है।
इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी टीमों के अपने स्क्वाड में बदलाव करने का अंतिम तारीख 25 मई तक दिया गया है। जिसके चलते अब अगरकर टीम इंडिया के स्क्वाड से रविंद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह को बाहर कर टीम में आवेश खान और रिंकू सिंह को शामिल कर सकते हैं।
ऐसा इस लिए है क्योंकि, आवेश खान ने इस आईपीएल में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और राजस्थान को मैच जिताया है। वहीं, रिंकू सिंह का टी20 में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते उन्हें भी अगरकर टीम में शामिल कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
रिजर्व-शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान