अगरकर को फूटी आँख नहीं भाता ये खिलाड़ी, खतरनाक प्रदर्शन के बावजूद कभी नहीं दिया टीम इंडिया में मौका, हमेशा निकाली दुश्मनी 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका रवाना हो चुकी है। टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलेगी। जिसके चलते इस सीरीज में उनकी कप्तानी भी देखने लायक होगी।

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाले टी20 सीरीज में एक ऐसा खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है। जिसमें पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते अब उस खिलाड़ी का करियर खत्म होते हुए नजर आ रहा है।

Team India में नहीं मिल रहा है इस खिलाड़ी को मौका

अगरकर को फूटी आँख नहीं भाता ये खिलाड़ी, खतरनाक प्रदर्शन के बावजूद कभी नहीं दिया टीम इंडिया में मौका, हमेशा निकाली दुश्मनी 2

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जबसे इस कुर्सी को संभाला है। उन्होंने कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) में वापसी कराई लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाज टी नटराजन को कभी भी टीम इंडिया में मौका नहीं दिया।

नटराजन का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहतरीन रहा है। जबकि उन्होंने आईपीएल 2024 में भी अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था। हालांकि, इसके बाद भी नटराजन को जिम्बाब्वे दौरे के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज में मौका नहीं मिला है।

टी नटराजन का आईपीएल में रहा था शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन का आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके बाद माना जा रहा था कि उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी।

लेकिन अजीत अगरकर ने उन्हें मौका नहीं नहीं दिया। नटराजन ने आईपीएल 2024 में कुल 14 मैच खेलें। जिसमें उन्होंने 24 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट झटके। जिसके चलते हैदराबाद आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी।

टी नटराजन का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर 33 वर्षीय तेज गेंदबाज टी नटराजन ने टीम इंडिया (Team India) में साल 2020 में किया था। जिसके बाद उन्होंने टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला। नटराजन अबतक 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं। नटराजन अबतक टीम इंडिया के कुल 13 विकेट झटके हैं। नटराजन को साल 2021 में आखिरी बार टीम इंडिया में मौका मिला था। लेकिन उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने जाने के लिए सीनियर खिलाड़ियों ने किया मना, तो अब ये जूनियर 15 सदस्यीय टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान