Adelaide Test

Adelaide Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहली पारी में भारत के बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया। जिस कारण यह कहा जा रहा है कि एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के लिए टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और शमी की वापसी हो सकता है।

गिल-रोहित-शमी की भी हुई एंट्री

Adelaide Test

Advertisment
Advertisment

पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। इस मुकाबले की पहली पारी में टीम के टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सभी का बल्ला खामोश रहा। किसी भी बल्लेबाज ने यहां अपना कमाल नहीं दिखाया। टीम की स्थिती को देखते हुए कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में वापसी हो सकती है।

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के कारण पहले टेस्ट में नहीं पहुंच सके। दूसरे टेस्ट तक रोहित टीम से जुड़ जाएंगे। इसके बाद अगर शुभमन गिल की बात करें तो वह सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस कारण उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग में शामिल नहीं किया गया था। साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगभग एक साल की लंबी इंजरी के बाद मैदान पर वापसी की है जिसके बाद यह कहा रहा है कि एडिलेट टेस्ट (Adelaide Test) के लिए उन्हें बुलावा भेजा जा सकता है।

ऐसा रहा पहले मुकाबले का हाल

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेल रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले की शुरुआत भारत के लिए भले ही अच्छी नहीं रही लेकिन भारत ने बाद में गेम  में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 104 रन ही बना सकी। वहीं भारत ने गेम में वापसी करते हुए दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत में बिना किसी नुकसान के 172 रनों की पारी खेली है। भारत के पास अभी 218 रनों की लीड है।

Adelaide Test के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल  (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी,  हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 4 टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह बदली 18 सदस्यीय टीम इंडिया, पड्डीकल-सरफराज-जुरेल बाहर इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री