Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में कई सारे खिलाड़ी हैं, जो बेहद सामान्य बैकग्राउड से आते हुए भी टीम इंडिया में जगह बनाते हैं और लंबे समय तक नेशनल क्रिकेट टीम के सदस्य बने रहे हैं। इस लिस्ट में तेज गेंदबाज उमेश यादव, टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), बाएं हाथ के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

Team India में ऑर्मी ऑफिसर के बेटे को मिली जगह

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर पहले टेस्ट के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है, उसमें एक ऑर्मी ऑफिसर के बेटे को मौका मिला है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की। उनके पिता एक ऑर्मी ऑफिसर हैं। जुरेल को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जानी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग ले सकते हैं। जुरेल इस समय दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

India vs England की टेस्ट सीरीज में भाग ले चुके हैं Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इससे पहले वें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं। ध्रुव जुरेल को भारत बनाम इंग्लैंड की सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिला था। जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और मैच में भारत को जीत दिलाने में मदद की थी। उन्हें टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया था, जब ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें टीम में मौका मिला था।

19 सितंबर से खेली जाएगी सीरीज

भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर से खेला जाएगा और दूसरा मैच 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेलेगी, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें; दलीप ट्रॉफी में रनों के अंबार के बावजूद इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी कर गए गंभीर, नहीं दिया बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका