Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Guatam Gambhir) इन दिनों दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर करीब से नजर रख रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जो दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हैं।
Gautam Gambhir 8 महीने बाद टीम इंडिया में बूढ़े खिलाड़ी को देंगे मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया के लिए पिछले 8 महीने से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेली है। ऐसे में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली की वापसी हो सकती है। आपको बता दें विराट कोहली ने भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। इस दौरान वें अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में थे। पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी को अंतिम-11 में शामिल किया जा सकता है।
बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ फॉर्म में आ सकते हैं Virat Kohli
विराट कोहली पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन में आरसीबी की ओर खेलते हुए पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी और ऑरेंज कैप जीता था। हालांकि, इसके बाद से ही वें फॉर्म से जूझ रहे हैं टीम इंडिया के लिए अब तक एक भी शानदार पारी नहीं खेली है। ऐसे में बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ वें अपनी फॉर्म वापस पा सकते हैं।
Virat Kohli का फॉर्म में वापस लौटना जरुरी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म में वापस लौटना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद जरुरी है। क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में विराट कोहली का फॉर्म में वापस लौटना बेहद जरुरी है। ऐसे में ही टीम इंडिया में राह आसान हो सकती है अन्यथा भारतीय टीम, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गंभीर की मुश्किल होने वाली है।