अगरकर-गंभीर का बड़ा फैसला, टेस्ट में बुमराह से छीना उपकप्तान का पद, अब ये खिलाड़ी नया वाइस कैप्टन 1

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर बन चुके हैं और वे आने वाले साढ़े तीन सालों तक इस पद पर बने रहेंगे. ऐसे में अब टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

भारत के अगर टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो इसकी कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है लेकिन उपकप्तानी की जिम्मेदारी दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के ऊपर है लेकिन अब उनसे ये पद छीना जा सकता है और किसी दूसरे खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में Jasprit Bumrah हैं उपकप्तान

अगरकर-गंभीर का बड़ा फैसला, टेस्ट में बुमराह से छीना उपकप्तान का पद, अब ये खिलाड़ी नया वाइस कैप्टन 2

अगर टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो इसमें उपकप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है और इस साल के शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ये भूमिका निभाई थी लेकिन अब उनके इस पद पर खतरा मंडराने लगा है.

बता दें कि बुमराह इससे पहले रोहित की गैरमौजूदगी में एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं और उन्हें इस फॉर्मेट के अगले कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा था लेकिन अब उन्हें इस पद से हटाया जा सकता है.

Rishabh Pant बन सकते हैं उपकप्तान

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टेस्ट प्रारूप में भारत का उपकप्तान बनाया जा सकता है. गौतम गंभीर और अगरकर मिलकर ये बड़ा फैसला ले सकते हैं और उन्हें ये जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

पंत ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए कई यादगार परियां खेली हैं और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेली गयी उनकी ऐतिहासिक पारी को भला कौन भूल सकता है और ऐसे में उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है.

Jasprit Bumrah के वर्कलोड को देखते हुए लिया जा सकता है ये फैसला

दरअसल, टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तीनों फॉर्मेट में बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उन्हें समय-समय पर आराम की भी जरुरत होगी क्योंकि उन्हें चोट लगने का खतरा होता है. ऐसे में BCCI उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इस पद से हटा सकती है.

बुमराह शायद लगातार टीम के लिए मुकाबले नहीं खेल पायें और इसी वजह से उन्हें इस पद से हटाया जा सकता है और pat को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच तो टी दिलीप बने फील्डिंग कोच, 64 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को जय शाह ने बनाया बल्लेबाजी कोच