India vs West Indies Test Series: 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और बोर्ड ने इस स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका दिया है, जिसने हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा है। तो आइए एक बार स्क्वाड और उस खिलाड़ी पर नजर डाल लेते हैं।
West Indies सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ( India vs West Indies Test Series) के बीच अक्टूबर के महीने में 2 तारीख से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम ऐलान किया। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इसमें नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को भी मौका मिला है, जिन्होंने रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ रखा है।
साल 2022 में तोड़ा था रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 264 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है और एक समय तक रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट का भी सबसे बड़ा स्कोर था।
लेकिन साल 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए नारायण जगदीशन ने 141 गेंद पर 277 रन बनाकर रोहित का यह रिकॉर्ड तोड़ डाला। जगदीशन ने इस दौरान 184 मिनट मैदान पर बिताए और उनके बल्ले से 25 चौके व 15 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 196.45 का रहा।
कुछ ऐसा है ओवरऑल करियर
नारायण जगदीशन के ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है। लेकिन 54 फर्स्ट क्लास मैचों की 82 पारियों में 3686 रन, 64 लिस्ट ए मैचों की 64 पारियों में 2728 रन और 66 टी20 मैचों की 61 पारियों में 1475 रन बनाए हैं। नारायण जगदीशन हाल ही में दलीप ट्रॉफी में क्रमश: 197 और नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर आ रहे हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिला है चांस
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल और उपकप्तान का पद रविंद्र जडेजा को सौंपा है और इन दोनों की अगवाई में हमें नारायण जगदीशन के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव खेलते नजर आने वाले हैं।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, एन जगदीसन (विकेटकीपर), केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 02 – 06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- दूसरा टेस्ट: 10 – 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।
FAQs
नारायण जगदीशन की उम्र क्या है?
नारायण जगदीशन ने टेस्ट क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा करुण नायर के लिए साबित हुआ आखिरी सीरीज, इन 3 कारणों के चलते अब नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी