Ashwin : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बाद अब टीम इंडिया की नजर टेस्ट में अपने दबदबे को बनाने की है. टीम को इस सिलसिले में इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे को लेकर टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऐसा पहला मौका होगा जब टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहेगी.
इस दौरे पर टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज रवि अश्विन (Ashwin) साथ नहीं होंगे. दरअसल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अश्विन (Ashwin) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं अब अजीत आगरकर ने अश्विन की जगह पर एक नया रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. ये खिलाड़ी अश्विन की जगह आकर टीम इंडिया में धमाल मचा सकता है.
कुलदीप की होगी एंट्री

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन (Ashwin) टीम में बतौर स्पिनर खेल रहे थे, लेकिन अब अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अश्विन के संन्यास के बाद से ये अब उम्मीद लगाई जा रही है कि कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. कुलदीप की वापसी टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. कुलदीप ने हाल ही में टीम में कई बड़े मुकाबले खेले हैं. चाहे चैंपियंस ट्रॉफी में हो या टी20 विश्वकप में. कुलदीप ने अपनी फिरकी से कई बल्लेबाजों को फंसाया है. वहीं अब माना जा रहा है कि टेस्ट में भी कुलदीप की वापसी हो सकती है.
कब खेला था कुलदीप ने आखिरी टेस्ट
वहीं अगर कुलदीप की बात करे तो कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2024 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था. इस मुकाबले के बाद कुलदीप को टीम इंडिया के टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. कुलदीप की जगह टीम में अश्विन को मौका दिया गया था. वहीं अब क्योंकि अश्विन नहीं हैं तो टीम के पास कुलदीप के रूप में मजबूत विकल्प मौजूद है.
ये भी पढ़ें: IPL की फॉर्म से इस खिलाड़ी का हो सकता इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चयन, पहले भी हो चूका ऐसा बड़ा ब्लंडर
कैसे हैं टेस्ट में कुलदीप के आंकड़े
बता दें कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए कई अहम मुकाबले खेल चुके हैं. कुलदीप के अगर टेस्ट आंकड़ों को देखें तो वो ज्यादा नहीं है. कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए महज़ 13 मुकाबले ही खेले हैं. इस दौरान कुलदीप ने 24 इनिंग में गेंदबाजी की है. कुलदीप ने 3.55 की इकॉनमी से गेंद फेंकते हुए 56 विकेट अपने नाम किए हैं. कुलदीप के नाम टेस्ट में 4 फाइफर और 3 चार विकेट हॉल है.
अब देखने होगा अगर कुलदीप टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल होते हैं तो वो कैसा प्रदर्शन करते हैं. कुलदीप से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह को IPL 2025 में पड़े जोरदार थप्पड़ से याद आया पुराना वाला कांड, लाइव मैच में हरभजन सिंह ने दिया था इस घटना को अंजाम