Bangladesh

Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान करेगी.

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस (MI) से खेलने वाले 4 खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलने वाले 2-2 खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

मुंबई इंडियंस से चुने जाएंगे दोनों फॉर्मेट में कप्तान

Bangladesh

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट और टी20 दो फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी जिम्मेदारी रोहित शर्मा को प्रदान की जा सकती है जो आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस को 5 ख़िताब जितवा चूके है. वहीं टी20 फॉर्मेट के लिए भी टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ही नजर आएंगे. जिन्हे रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद टीम के कप्तान के रूप में चुना गया है.

आईपीएल में खेलने वाले इन स्टार खिलाड़ियों को मिल सकता है खेलने का मौका

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टीम स्क्वॉड में से टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन और शम्स मुलानी को मौका मिल सकता है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम से विराट कोहली और आकाश दीप टीम में शामिल हो सकते है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज की बात करें तो उसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या शामिल हो सकते है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से रजत पाटीदार और मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा बन सकते है वही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के टीम स्क्वॉड से शिवम दुबे और दीपक चाहर टीम स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते है.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, शम्स मुलानी, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर और आकाश दीप

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रियान पराग, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई और हार्दिक पांड्या

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया, 18 सदस्यीय दल में 4 विकेटकीपर, 5 गेंदबाज, 4 ऑलराउन्डर्स, 5 ओपनर्स को मिला मौका