Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News), क्रिकेट (Cricket)

पहला मैच देखते ही अगरकर ने लिया बड़ा फैसला, इन 5 खिलाड़ियों का ज़िम्बाब्वे दौरा हुआ आखिरी, अब टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेलेंगे

पहला मैच देखते ही अगरकर ने लिया बड़ा फैसला, इन 5 खिलाड़ियों का ज़िम्बाब्वे दौरा हुआ आखिरी, अब टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेलेंगे 1

भारतीय टीम (Team India): भारत इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला में भारत की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है. तो वहीं टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे में खेला गया और टीम इंडिया को इसमें हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुछ गलत शॉट्स खेलकर आउट हो गए. ऐसे में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें आगे मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है.

इन खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिलेगी जगह

भारतीय टीम में लंबे समय से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज खलील अहमद की टीम में वापसी हुई थी लेकिन उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी 9 से अधिक रन के प्रति ओवर से रन लुटाए. ऐसे में उनको आगे जगह मिलना बहुत ही मुश्किल है. उनके अलावा इसमें अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है क्योंकि वे इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके और आउट हो गए. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 ओवर में 17 रन लुटाए.

युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को आगे मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इसका बड़ा कारण ये भी है कि टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी तो इन सभी को मौका मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले रियान पराग को भी आने वाले दौरों के लिए नहीं चुना जाएगा क्योंकि मिडिल आर्डर में शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर्स की वापसी तय है.

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के लिए भी ये दौरा आखिरी हो सकता है क्योंकि उन्होंने पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और आगे की सीरीज में ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों की वापसी होना तय है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में मिली शर्मनाक हार

पहला मैच देखते ही अगरकर ने लिया बड़ा फैसला, इन 5 खिलाड़ियों का ज़िम्बाब्वे दौरा हुआ आखिरी, अब टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेलेंगे 2

भारत को इस मैच में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवेरों में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए थे और भारत इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सका.

टीम इंडिया चेज करते हुए 102 रनों पर आलआउट हो गई और इसी के साथ वे इस मुकाबले को 13 रनों से हार गए. गिल के अलावा इस मुकाबले में कोई भी अन्य बल्लेबाज अधिक रन नहीं बना सका और यही कारण रहा कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

फ्लॉप हुए आईपीएल 2024 के बड़े-बड़े सूरमा

आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से तबाही मचाने वाले अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में शून्य पर आउट हो गए. इसके अलावा रियान पराग भी मात्र 2 रन ही बना सके और आउट हो गए. ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर सके और यही कारण रहा कि भारत को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं बल्कि जिम्बाब्वे टी20 सीरीज में खल रही इस भारतीय बल्लेबाज की कमी, होता तो 5-0 था पक्का

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!