Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप 2025 से पहले अगरकर का बड़ा फैसला, जायसवाल-पंत को इस टूर्नामेंट से किया बाहर

Agarkar's big decision before Asia Cup 2025, Jaiswal and Pant were excluded from this tournament

Asia Cup 2025: हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दोनों ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया था। दोनों भारतीय टीम के सबसे बड़े हीरोज में शामिल रहे थे।

इस वजह से उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में एंट्री हो जाएगी। हालांकि हाल ही में एक खबर आई है और इस खबर के अनुसार दोनों में से कोई भी हमें स्क्वाड में दिखाई नहीं देने वाला है।

जायसवाल और पंत नहीं होंगे टीम का हिस्सा

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल दिखाई नहीं देंगे। इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस ने यह भी बताया है कि पंत और जायसवाल को बीसीसीआई इंडियन टी20 सेटअप में नहीं देख रही है। यानी यह दोनों सिर्फ इस एशिया कप का ही नहीं बल्कि आने वाले किसी भी टी20 टूर्नामेंट में हमें खेलते नजर नहीं आ सकेंगे।

कुछ ऐसा है पंत और जायसवाल का टी20 रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने इंडियन टी20 टीम के लिए में 76 मैचों की 66 पारियों में 1209 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 23.25 की औसत और 127.26 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनका बेस्ट स्कोर 65* का रहा है। उन्होंने इस बीच 3 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 23 मैचों की 22 पारियों में 723 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 36.15 की औसत और 164.31 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। जायसवाल ने इस दौरान 100 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब विदेशी टीम से खेलने का किया फैसला

इन-इन खिलाड़ियों की चमकने जा रही किस्मत

Team India

प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया यानी पीटीआई ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की संभावित स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पीटीआई ने हाल ही में बताया है कि बीसीसीआई किन-किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुन सकती है। पीटीआई ने 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है। हालांकि इसमें दो स्थानों पर अभी भी चर्चा चल रही है।

जानकारी के मुताबिक मैनेजमेन्ट अभी हर्षित राणा /प्रसिद्ध कृष्णा और जितेश शर्मा / ध्रुव जुरेल में से किसे मौका दिया जाए, इसको लेकर परेशान हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के नाम फाइनल होने की बात की जा रही है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (पीटीआई)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा /प्रसिद्ध कृष्णा और जितेश शर्मा / ध्रुव जुरेल।

नोट: बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर 2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन पीटीआई की मानें तो यही स्क्वाड का ऐलान हो सकता है।

FAQs

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच कब खेलगी?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 10 सिंतबर को यूएई से खेलना है।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कब होगा?

बीसीसीआई अगस्त के मिड में एशिया कप 2025 के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?

एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

यह भी पढ़ें: MI-DC-RR-CSK-SRH…इन फ्रेंचाइजियों से 5 दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी तय, लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!