Rohit Sharma: श्रीलंका दौरे पर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।
IND vs BAN सीरीज से पहले Rohit Sharma को किया गया बाहर
बांग्लादेश के पहले खेली जा रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दिलीप ट्रॉफी में आराम दिया गया है। इसस पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को भी घरेलू मैचों में हिस्सा लेना होगा। हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिलीप ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया है, जिससे यह दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों पर ध्यान दे सकें।
Virat Kohli को भी आराम
टी20 विश्व कप के समय से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर कयास थे कि वें दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं और अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पाने की कोशिश में जुटेंगे। हालांकि, रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को भी दिलीप ट्रॉफी में आराम दिया गया है और अब वें टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिली कप्तानी
दिलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिलीप ट्रॉफी के लिए चार कप्तानों का ऐलान किया है। आपको बता दें कि दिलीप ट्रॉफी के लिए चार टीमों का ऐलान किया गया है, जिसमें टीम इंडिया ए के कप्तान के रूप में शुभमन गिल, टीम इंडिया बी के कप्तान के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन, टीम इंडिया सी के कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और टीम इंडिया डी के कप्तान के रूप श्रेयस को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन की वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें: CSK से मोईन अली-धोनी-जडेजा रिलीज, 5 खतरनाक प्लेयर्स रिटेन, तो गायकवाड़ ने इन 18 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला