KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के टी20 टीम से पत्ता लगभग कट ही चुका है और अब उनके लिए टीम इंडिया (Team India) के टी20 वापसी के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। ऐसा ही कुछ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ हुआ है।
KL Rahul बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। दरअसल, केएल राहुल इन दिनों दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत 19 सितंबर को होगी। इस दौरान दिलीप ट्रॉफी खेला जा रहा होगा। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से केएल राहुल और टीम डी के कप्तान श्रेयस अय्यर को पहले टेस्ट मैच से बीसीसीआई के चयनकर्ता अजीत अगरकर बाहर रखा सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट टीम में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ियों को मौक मिल सकता है, जो दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे और टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। दोनों लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
KL Rahul टी20आई से ले सकते हैं संन्यास
केएल राहुल इन दिनों टीम इंडिया के टी20आई टीम से बाहर चल रहे हैं। केएल राहुल को टी20 विश्व कप में भी जगह नहीं मिली थी। इसके साथ ही जिम्बॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज के दौरान भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया था। लेकिन यदि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 टीम में केएल राहुल को जगह मिलती है, तो टी20आई से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। और वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकते है।