Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…. अग्रवाल का रणजी में कोहराम, रोहित के अंदाज में गेंदबाजों को कूटा, खेल डाली 366 रन की ताबड़तोड़ पारी

तन्मय अग्रवाल

Ranji Trophy: दोहरा शतक मरना हर बल्लेबाज़ का सपना होता है, लेकिन अब दोहरे शतक को भी भूल जाइये बल्लेबाज़ अब दोहरा नहीं बल्कि तिहरा शतक मार रहे हैं. आज हम आपको भारत के ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवा दिया.

इस युवा खिलाड़ी की बल्लेबाज़ी के आगे अच्छे अच्छे बल्लेबाज़ आपको बौने साबित होंगे. इस बल्लेबाज़ ने ऐसा तिहरा शतक जड़ दिया जिसके फैंस दीवाने हो गए है, साथ ही भारतीय टीम के कई बड़े खिलाडी भी इस युवा बल्लेबाज़ के फैंस हैं. इस बल्लेबाज़ ने रोहित के अंदाज़ में गेंदबाज़ों की खूब धुलाई की. इनके बल्लेबाज़ी के स्टाइल से रोहित की झलक दिखती है.

तन्मय अग्रवाल ने जड़ा था तिहरा शतक

तन्मय अग्रवाल

हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहें हैं शायद अपने उसका आपने पहले नाम भी सही से नहीं सुना होगा, लेकिन रणजी मैच में इस खिलाडी ने ऐसा गर्दा उड़ा दिया की सभी अब इसके फैंस हो गए है. दरअसल हम बात बात कर रहे हैं हैदराबाद के युवा खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल की. तन्मय ने साल 2024 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुक़ाबले में तिहरा शतक जड़ सभी को अपने हुनर से चौका दिया था.

तन्मय के इस तिहरे शतक के कारण ही हैदराबाद ने अरुणाचल प्रदेश के आगे पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया था. तन्मय ने अपने बल्लेबाज़ी के अंदाज़ से सभी को भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन की याद दिला दी थी.

200 से भी कम गेंदों में जड़ा था तिहरा शतक

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए तन्मय अग्रवाल ने 181 गेंदों में 34 चौके और 26 छक्कों की मदद से 366 रनों की पारी खेली. इस मुक़बले में तन्मय ने 202.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. तन्मय की इस तूफानी पारी के बदौलत ही हैदराबाद ने अरुणाचल प्रदेश के सामने 615 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया था.

तन्मय ने सिर्फ बॉउंड्री से ही 292 रन बनाये थे. तन्मय ने इस तूफानी पारी को खेलने के लिए 200 से भी काम गेंदों का इस्तेमाल किया. बता दें तन्मय अग्रवाल आईपीएल में हैदराबाद की टीम का हिस्सा ज़रूर रहे थे लेकिन उन्होंने अभी तक कोई भी मैच नहीं खेला है. अब इंतज़ार है की कब ये खिलाडी भारतीय टीम में शामिल हो और अपने बालों से कमल दिखाए.

Also Read : दूसरी बार दुल्हा बनने को तैयार हैं शिखर धवन, इस बार भी विदेशी गर्लफ्रेंड के साथ लेंगे 7 फेरे

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!