Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने से पहले ही कई इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर रहे है. हाल ही में उस लिस्ट में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी की एंट्री हो गई थी लेकिन अब उस पाकिस्तान क्रिकेटर ने एक बार फिर क्रिकेट समर्थकों को चौंकाते हुए संन्यास से वापसी करने का ऐलान कर दिया है.
अगर आप भी जानना चाहते है कि उस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पहले संन्यास का ऐलान किया और उसके बाद फिर अचानक से संन्यास से वापसी का फैसला क्यों किया है? तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
इहसानुल्लाह ने अपने संन्यास लेने का फैसला पलटा
22 वर्षीय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) में किसी भी फ्रेंचाइजी में शामिल न होने के बाद अचानक से रातोरात टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन संन्यास लेने के 24 घंटे के अंदर ही इहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की वो संन्यास लेने का फैसला उत्तेजना से परिपूर्ण था और उन्होंने अपने द्वारा किए गए इस काम के प्रति माफ़ी मांगी और अपना संन्यास वापिस लिया.
Pakistan pacer Ihsanullah who took retirement from all franchise cricket has now taken his retirement back within 24 hours pic.twitter.com/moEs1UuD50
— Cricket Addictor (@AddictorCricket) January 16, 2025
इहसानुल्लाह ने इस कारण से किया था संन्यास का ऐलान
इहसानुल्लाह (Ihsanullah) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें संस्करण में किसी भी टीम ने ड्राफ्ट के माध्यम से अपने टीम स्क्वॉड का भाग नहीं बनाया था. जिसके बाद इहसानुल्लाह ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छे प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में मौका नहीं मिला. जिस कारण से उन्हे निराशा हुई और उन्होंने आधिकारिक तौर पर PSL से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
155 KMPH की रफ़्तार से गेंद फेकने में सक्षम है इहसानुल्लाह
इहसानुल्लाह (Ihsanullah) की बात करें तो वर्ल्ड क्रिकेट में वो अपनी रफ़्तार भरी गेंदबाजी से गेंद करने के लिए मशहूर थे. इहसानुल्लाह की बात करें तो उनके बारे में यह माना जाता है कि वो प्रति गेंद 155 KMPH से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम में है. ऐसे में इहसानुल्लाह (Ihsanullah) को अगर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए निरंतर मौका मिलता है तो वो जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए भी नजर आ सकते है.