India vs New Zealand Odi Series: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड है, क्योंकि भारतीय टीम ने पहले मैच में बेहतरीन जीत दर्ज की थी। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारत के 31 साल के खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है और उसके संन्यास की खबर सुन हर कोई हैरान परेशान है। तो आइए जान लेते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसने संन्यास का ऐलान किया है।
इस खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान
दरअसल, जिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है वो कोई और नहीं बल्कि 31 साल के केसी करियप्पा (KC Cariappa) हैं। बता दें कि केसी करियप्पा ने इंडियन क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है यानी वह आगे अन्य जगहों पर क्रिकेट में अपॉर्चुनिटी तलाश सकते हैं। करियप्पा को भारत के लिए कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन वह आईपीएल और अन्य लीग्स में जरूर खेलते दिखाई दिए।
🚨KC CARIAPPA ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM INDIAN CRICKET 🚨
– He was part of KKR, PBKS & RR in IPL. pic.twitter.com/9WN0DfPrql
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 12, 2026
KC Cariappa ने किया सभी का धन्यवाद

31 वर्षीय केसी करियप्पा (KC Cariappa) ने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, उन गलियों से जहाँ यह सब शुरू हुआ..स्टेडियम की लाइट्स तक और गर्व से जर्सी पहनने तक – मैंने वह सपना जिया जिसकी मैंने कभी सिर्फ कल्पना की थी। आज, मैं केसी करियप्पा, आधिकारिक तौर पर BCCI क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करता हूँ। इस सफ़र ने मुझे सब कुछ दिया – जीत जिसने मुझे मुस्कुराने पर मजबूर किया, हार जिसने मुझे तोड़ दिया, और सबक जिसने मुझे बनाया।”
“मैंने दबाव, दर्द, बलिदान महसूस किया है…लेकिन साथ ही वह खुशी भी जो सिर्फ क्रिकेट दे सकता है। मैं कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का दिल से आभारी हूँ – मुझे बनाने, मेरा मार्गदर्शन करने, और जब सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी तब मुझ पर विश्वास करने के लिए और मिजोरम क्रिकेट एसोसिएशन का भी – मुझ पर भरोसा करने, मेरे साथ खड़े रहने और परिवार की तरह मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद।”
“मेरी 7 साल की IPL यात्रा हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। इन टीमों का प्रतिनिधित्व करके गर्व महसूस हो रहा है: कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स XI पंजाब, राजस्थान रॉयल्स।
हर सेलेक्टर, कोच, टीम के साथी, सपोर्ट स्टाफ और हर फैन को – धन्यवाद। आपने सिर्फ मेरे खेल को ही सपोर्ट नहीं किया… आपने मेरे सपने को सपोर्ट किया। हो सकता है मैं आज BCCI क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूँ…लेकिन मैं इस खेल से प्यार करना कभी नहीं छोड़ूंगा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली बनाम बाबर आजम: टी20 इंटरनेशनल में किसके आंकड़े हैं बेहतर? जानें कौन हैं दोनों में से टी20 का किंग
कुछ ऐसा है केसी करियप्पा का करियर
केसी करियप्पा (KC Cariappa) के नाम 14 फर्स्ट क्लास मैचों की 23 पारियों में 75 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 69 रन देकर 7 विकेट है। वहीं 20 लिस्ट ए मैचों की 20 पारियों में उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 28 रन देकर 3 विकेट है। टी20 क्रिकेट की बात करें तो इसमें उन्होंने कुल 58 विकेट लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा 58 मैचों में ही किया है। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 15 रन देकर 4 विकेट है।
FAQs
केसी करियप्पा की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI: पहले मैच में भारत ने दर्ज की जीत, जानें अब कब, कहां और किस समय शुरू होगा दूसरा वनडे