भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और इस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के पास है। लेकिन कप्तान रहाणे कप्तानी करते हुए वेंकटेश अय्यर के साथ अन्याय कर रहे हैं और इसी वजह से इस बेहतरीन खिलाड़ी का करियर अंधकार की तरफ जा रहा है।
दिग्गज खिलाड़ी रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कमेंट्री के दौरान भी इस बात का जिक्र किया कि, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के साथ अन्याय कर रहे हैं।
रहाणे कर रहे हैं Venkatesh Iyer के साथ अन्याय

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए नंबर 3 पर आ रहे हैं और देखा जाए तो पिछले कुछ सालों से इस नंबर पर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए अय्यर ने 150 के ऊपर से स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब जब ये नंबर 3 पर अजिंक्य रहाणे की वजह से बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं तो इनके आकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं Venkatesh Iyer
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट के द्वारा भारी कीमत में रिटेन किया गया था। लेकिन इस सीजन इन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं दिया गया है। ये इस सत्र में नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस दौरान इन्होंने कुल 3 मुकाबले खेले हैं और इन्होंने मुंबई के खिलाफ 3 रन तो बैंगलुरु के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 6 रन बनाए हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स के दौरान इन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
आईपीएल 2025 में कोलकाता के मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता के तेज गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए शानदार गेंदबाजी की और दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। सुनील नरेन को मोहम्मद शमी ने विकेट के पीछे कैच कराया तो वहीं मिड विकेट की दिशा में क्विंटन डी कॉक को पैट कमिंस ने जीशान अंसारी के हाथों कैच कराया। इस खबर के लिखे जाने तक कोलकाता की टीम ने 18 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिया है।
इसे भी पढ़ें – शाहरुख़ खान से हो गई ‘भारी MISTAKE’, संन्यास ले चुके खिलाड़ी पर लुटाए 3.60 करोड़, अब डिफेंडिंग चैंपियन की कटा रहा नाक