Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) साल 2023 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। मुकाबला खेलना तो दूर की बात उन्हें स्क्वाड में भी मौका नहीं मिला है और अब लग रहा है कि वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने आगामी रणजी ट्रॉफी से भी अपना नाम वापस ले लिया है।
संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Ajinkya Rahane

भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से कई ऐतिहासिक मैचों में जीत दिलाने वाले स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की उम्र 37 साल हो गई है और अब उनका इंडियन क्रिकेट टीम में फिर से कमबैक कर पाना इंपॉसिबल सा है। इस वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनके संन्यास का ऐलान कर सकने कि चर्चाएं इस वजह से और तेज हो गई हैं, क्योंकि अचानक उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के बाकी बचे मैचों में खेलने से इनकार कर दिया है।
निजी कारणों की वजह से नहीं लेंगे हिस्सा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे पेज के सभी मुकाबलों में खेलने से इनकार कर दिया है।
मुंबई के मौजूदा समय के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को बताया है कि वह निजी कारणों के चलते बाकी रेड-बॉल सीज़न में हिस्सा नहीं लेंगे।
Ajinkya Rahane is the most underrated captain in Test cricket. ❤ pic.twitter.com/V3el4SsHAo
— Memes Wala (@memeswalla_) January 17, 2026
यह भी पढ़ें: Shubman Gill vs Rohit Sharma: बतौर ओपनर दोनों में से ODI का असली किंग कौन, जानें हिटमैन और प्रिंस के आंकड़े
कुछ ऐसा रहा है अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन
बता दें कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का ओवरऑल रिकॉर्ड काफी शानदार है और वह युवा पीढ़ी के लिए एक इंस्पिरेशन हैं। लेकिन उनका रीसेंट समय में प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा जैसा कि उनसे उम्मीद की जाती है। रणजी ट्रॉफी 2025-26 में उन्होंने 4 मैचों में महज 209 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 159 रन का है। उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक आया है। उनका औसत 34.83 और स्ट्राइक रेट 45.63 का है।
ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 14209 रन बना रखे हैं। अजिंक्य रहाणे ने यह कारनामा 205 मैचों की 346 पारियों में किया है। उनके बल्ले से 44.96 की औसत और 53.08 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। उन्होंने इस बीच 265* के बेस्ट स्कोर के साथ 42 शतक और 59 अर्धशतक जड़ा है। रहाणे ने 1713 चौके और 99 छक्के भी जड़ रखे हैं।
22 जनवरी को अगला मैच खेलेगी मुंबई
बताते चलें कि रणजी ट्रॉफी 2025-26 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है। 22 जनवरी को मुंबई क्रिकेट टीम अपना पहला मैच हैदराबाद क्रिकेट टीम के साथ खेलते नजर आएगी। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।