टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में ये मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए इन्होंने हाल ही में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। इन्हें भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा आखिरी मर्तबा साल 2023 में टेस्ट टीम के लिए चुना गया था और इसके बाद से ही ये बाहर चल रहे हैं। टीम से बाहर होने के करीब डेढ़ साल के बाद अजिंक्य रहाणे ने अपना दर्द बयान किया है और इन्होंने इस दौरान भारतीय चयनकर्ताओं को भी आड़े हाथों लिया है।
सालों बाद Ajinkya Rahane ने व्यक्त किया अपना रोष
टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप फाइनल 2023 के बाद भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कई महीनों तक रहाणे से किसी से कुछ नहीं कहा, मगर अब इन्होंने अपना दर्द बयान किया है। रहाणे ने इस दौरान भारतीय चयनकर्ताओं के ऊपर भी अपना रोष व्यक्त किया है और इनके द्वारा दिया गया ये बयान अब तेजी के साथ मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग चयनकर्ताओं को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
लगता है मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने अपने दिमाग में ये भर लिया है कि चाहे कितने भी रन बन जाए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में नहीं लेना है। देखते हैं आगे क्या होता है। रहाणे एक शतक और मारो….एक खिलाड़ी छह साल से टेस्ट में औसत से कम प्रदर्शन के बाद भी खेलता रहता है। एक…
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) February 12, 2025
रहाणे ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) रणजी क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं और इस समय ये सेमीफाइनल मुकाबले के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने इस दौरान कहा कि, ‘जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप फाइनल 2023 के लिए मेरा चयन किया गया था तो उस मैच में मैंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वो अलग बात है कि, चयनकर्ताओं के द्वारा मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पर जहां तक मेरी बल्लेबाजी की बात है तो मैंने अच्छी बल्लेबाजी की है।’
शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं रहाणे
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को रणजी ट्रॉफी में टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और बतौर कप्तान ये शानदार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही एक बल्लेबाज के तौर पर भी इनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। इन्होंने इस सत्र में खेलते हुए 8 मैचों की 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 39.72 की औसत से 437 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
इसे भी पढ़ें –एक बार फिर से चुनी गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भारतीय टीम, रोहित (कप्तान), गिल, कोहली, हार्दिक, पंत…..