अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2025 में अपने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। इस टूर्नामेंट में कोलकाता की यह पहली जीत है और पहले मुकाबले में इन्हें बेंगलुरु के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में रहाणे ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है।
टूर्नामेंट में मिली पहली जीत के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए और इस दौरान उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया। इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे ने यह भी बताया कि, हम T20 क्रिकेट को किस प्रकार से खेलना चाहते हैं।
Ajinkya Rahane ने बताया खेलने का तरीका

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मैदान में आए तो इन्होंने प्रेजेंटर के सवालों का जवाब दिया। इसके साथ ही रहाणे ने मॉर्डन डे क्रिकेट को लेकर भी बड़ी बात की। रहाणे ने कहा कि, “मौजूदा समय में क्रिकेट बदल गई है और हम इसी प्रकार के आक्रमक रुख के साथ खेलना चाहते थे। मुझे खुशी है कि, टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस बात को समझा और उन्होंने इस पैटर्न को फॉलो किया।”
मोइन अली की करी तारीफ
कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मोइन अली के बारे में बात करते हुए कहा कि, “वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इन्होंने अतीत में भी अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित किया है। मोइन को जब मौका मिला तो इन्होंने गेंदबाजी के दौरान विरोधी बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स नहीं खेलने दिया और ये चीज हमारे पक्ष में रही। इनके साथ ही टीम वरुण चक्रवर्ती ने भी एक छोर संभाले रखा और इन्होंने जरूरी विकेट्स टीम के लिए निकाले।”
आगे के लिए तैयार हैं कप्तान Ajinkya Rahane
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कि, “आज की जीत के बाद सभी खिलाड़ियों में उत्साह भरा हुआ है और हमारी कोशिश रहेगी कि हम अगले मैचों में भी इसी पैटर्न को फॉलो करेंगे।” आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेलते हुए दिखाई देगी। इन दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला बेहद ही रोमांचक होता है।
इसे भी पढ़ें – RR VS KKR: 18 साल बाद अजिंक्य की अगुवाई में KKR ने गुवाहाटी में रचा इतिहास, QDK ने अर्धशतक दर्ज नाम किए 5 रिकॉर्ड