टीम इंडिया के सबसे सशक्त बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस समय भारतीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें दलीप ट्रॉफी में भी शामिल नहीं किया गया है। कुछ लोगों का मानना है कि, अब बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा लगातार नजरअंदाज होने के बाद भी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट की एक पारी की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इन्होंने इस मैच में सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।
Ajinkya Rahane की आंधी में उड़े विरोधी गेंदबाज
टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) डोमेस्टिक क्रिकेट में सक्रिय हैं और ये नियमित रूप से हर एक टूर्नामेंट में हिस्सा भी लेते हैं। इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में विजय हज़ारे ट्रॉफी में एक ऐसी ही पारी खेली थी और इस पारी के दौरान इन्होंने कई बड़े गेंदबाजों की कुटाई की थी। अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 142 गेदों में 17 चौकों और 8 गगनचमबी छक्कों की मदद से इन्होंने 187 रन बनाए थे।
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें विजय हज़ारे ट्रॉफी 2008 में मुंबई और महाराष्ट्र के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला टीम के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ और पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 398 रन बनाए। 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम शुरुआती झटकों को सह नहीं पाई और पूरी टीम 28.1 ओवरों में महज 182 रनों पर धराशयी हो गई।
इस प्रकार का रहा है रहाणे का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बलेलबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 192 मैचों की 187 पारियों में 39.84 की औसत से 6853 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 49 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये कुछ दिन पहले तक लिस्टेरशायर काउंटी टीम का हिस्सा थे लेकिन अब चोट की वजह से ये देश वापस लौट आए हैं।
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी ये 16 सदस्यीय खतरनाक टीम इंडिया, MI के 3, CSK और RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मौका