Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मौजूदा संस्करण का क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है.क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने हरियाणा के सामने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में बड़ी बढ़त बना ली है. जिसके बाद अब मुंबई सेमीफाइनल स्टेज के लिए भी आसानी से क्वालीफाई कर लेगी.

ऐसे में आज हम आपको अजिंक्य रहाणे के द्वारा वनडे में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 8 चौके और 17 छक्के की मदद से 187 रन ठोक दिए थे.

साल 2008 में रहाणे ने खेली थी 187 रनों की पारी

Ajinkya Rahane

मुंबई के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने साल 2008 के विजय हजारे ट्रॉफी के संस्करण में महराष्ट्र के खिलाफ 142 गेंदों पर 187 रनों की पारी खेली थी. 187 रनों की पारी में अजिंक्य रहाणे ने 17 चौके और 8 छक्के की मदद से महज 25 गेंदों पर 116 रन ठोक दिए थे. अजिंक्य रहाणे की इसी पारी के बदौलत मुंबई की टीम ने 50 ओवर के अंत में 398 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Ajinkya Rahane

लिस्ट ए में बेहतरीन है रहाणे के आंकड़े

36 वर्षीय दिग्गज भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने लिस्ट ए फॉर्मेट में अब तक 192 मुकाबले खेले है. इन 192 मुकाबलो में रहाणे ने 39 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6853 रन बनाए है. इस दौरान रहाणे के बल्ले से 10 शतकीय और 49 अर्धशतकीय पारी निकली है.

अजिंक्य रहाणे ने आखिरी बार साल 2018 में खेला था ODI मुकाबला

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने साल 2011 में अपने इंटरनेशनल फॉर्मेट का डेब्यू किया था. उसी वर्ष उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू का भी मौका मिला था. साल 2011 से लेकर साल 2018 तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में 90 मुकाबले खेले है. अजिंक्य रहाणे के आखिरी वनडे (ODI) मैच की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में खेला था.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से खत्म हो गया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब कभी मौका नहीं देंगे कोच गंभीर